मध्यप्रदेश फ्री सॉलर पैनल योजना ऑनलाइन आवेदन : MP Solar Panel Subsidy Yojana Online Apply

Category: pm-surya-ghar-yojana » by: Lalchand » Update: 2024-07-25

MP Solar Panel Subsidy Yojana Apply 2024 :- मध्यप्रदेश के नागरिको को फ्री में बिजली का लाभ प्रदान करने के लिए Solar Panel Subsidy Yojana शुरू की गई है इस योजना के तहत राज्य में पात्र उमिद्वारो की घरो की छतो पर सोलर पैनल लगाए जायंगे और 30000 रूपए से लेकर 78000 रूपए सब्सिडी प्रदान की जायगी | madhypradesh के इन्छुक उमीदवार जो Solar Panel Subsidy की लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है वह यहा दी गई जानकरी पढ़कर आसानी से ऑनलाइन आवेदन फोर्र्म भर सकते है |

मध्यप्रदेश फ्री सॉलर पैनल योजना ऑनलाइन आवेदन : MP Solar Panel Subsidy Yojana Apply

MP Solar Panel Subsidy Yojana 2024 क्या है ?

घरो की छतो पर सॉलर पैनल लगाकर बिजली बनाने को लेकर सोलर पैनल पर सब्सिडी दी जा रही है एसे में सरकार द्वारा 50% से 60% तक सब्सिडी हर पात्र लाभार्थी की बैंक खाते में ट्रासफर की जाती है | फ्री में बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई सोलर पैनल सब्सिडी के तहत देश में एक करोड़ घरो के छतो पर Solar Panel लगाए जायंगे जिससे हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी | लाभार्थी द्वारा अपने घर की छत पर Solar Panel लगाने के बाद 25 वर्ष तक फ्री में बिजली का उपयोग मिलेगा |

चलिए जानते है की MP Solar Panel Subsidy Yojana के लाभ, MP Solar Panel Subsidy Yojana की पात्रता, MP Solar Panel Subsidy Yojana Online Application Form, दस्तावेज , एप्लीकेशन स्टेटस और अन्य सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में अब मिलेगा 20 लाख रूपए तक लोन बजट में हुई नई घोषणा

MP Solar Panel Subsidy Yojana Keypoint

नाममध्यप्रदेश फ्री सॉलर पैनल योजना
क्षेत्रमध्यप्रदेश
योजना का लाभफ्री 300 यूनिट बिजली हर महीने सॉलर पैनल पर सब्सिडी 60% तक 
योजना का उद्देश्यराज्य के गरीब परिवारों को फ्री में बिजली प्रदान करना और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना |
एप्लीकेशनApplication PDF
Apply ProcessOnline
Official Websitewww.pmsuryaghar.gov.in
Apply LinkSolar panel Apply Process
Helpline Number15555

मध्यप्रदेश फ्री सॉलर पैनल योजना का उद्देश्य |

Solar Panel Subsidy Yojana का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब नागरिको को फ्री में बिजली उपलब्ध कराना है जिससे अब हर किसी घर के बिजली का बिल ना आए और लोगो आर्थिक सहायता मिले सरकार का उद्देश्य ग्रीन एनर्जी के माध्यम से बिजली बनाना और फ्री में बिजली उपलब्ध कराना जिससे गरीबो की जेब पर खर्च का बोझ कम होगा जिससे उनके जीवन में आर्थिक बोझ कम होगा और साथ में ग्रीन एनर्जी से बिजली बनेगी तो प्रयवार्ण को भी कम नुकसान होगा इसी उद्देश्य के साथ देश में Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana के नाम से स्कीम शुरू की गई है इसे म मध्यप्रदेश सरकार ने भी लागु किया है जिससे राज्य के गरीबो को फ्री में बिजली मिल सके व सोलर पैनल पर सब्सिडी मिल सके |

मध्यप्रदेश फ्री सॉलर पैनल योजना के लाभ व विशेषता

Madhya Pradesh Free Solar Panel Scheme के माध्यम से मिलने वाले लाभ कुछ निम्न प्रकार से है जिसे आप यह निचे पढ़ सकते है |

  • एक करोड़ परिवारों को देश मी सोलर पैनल परर सब्सिडी दी जायगी |
  • हर महीने लाभार्थियों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।
  • घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है।
  • 1 किलोवाट के सोलर पैनल पर 3000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
  • 2 किलोवाट के सोलर पैनल पर 60000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
  • 3 किलोवाट के सोलर पैनल पर 78000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
  • सोलर पैनल लगने के बाद आपको हमेशा इस्तेमाल के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी।

MP Solar Panel Subsidy Yojana की पात्रता |

 Madhypradesh Solar Panle Subsidy Yojana का आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता को पूरा करना होगा जो यहा निचे लिखी गई है इन्हें पढ़े |

  • आवेदक मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक के नाम से बिजली कनेक्शन होना चाहिए |
  • किसी भी श्रेणी का आवेदक मध्यप्रदेश फ्री सॉलर पैनल योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |
  • सोलर पैनल का ऑनलाइन आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  • आवेदक के परिवार की आय 2 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • परिवार में कोई सरकारी नौकरी करने वाले नहीं होना चाहिए |

मध्यप्रदेश फ्री सॉलर पैनल योजना के अप्लाई के लिए दस्तावेज 

  • आवेदक का आधार कार्ड |
  • आधार कार्ड लिंक बैंक पास बुक 
  • बिजली का बिल 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • Email ID

मध्यप्रदेश फ्री सॉलर पैनल योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे |

MP Solar Panel Subsidy Yojana 2024 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करके Online Apply कर सकते है |

  • सर्वप्रथम Solar Panel Subsidy पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर जाए 
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के लिए "Register" पेज पर जाना है 
  • रजिस्टर पेज में अपना राज्य सेलेक्ट करे और जिला सेलेक्ट करे 
  • इसके बाद आपको अपना बिधुत विभूत विभाग सेलेक्ट करना है और अपने बिजली कनेक्शन कस्टमर अकाउंट नंबर टाइप करना है 
  • इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है 
  • अब नए पेज में आपको अपने मोबाइल नंबर Email ID टाइप करना है और Generate OTP पर क्लिक करके OTP Verify करना है 
  • अब सबसे लास्ट में कैप्चा कोड टाइप करके Registration पर क्लिक करना है 
  • आपके सामने अब Susccessfully Register का मेसेज शो होगा उसमे OK पर क्लिक कर दे 
  • इस तरह से आपका पहला स्टेप रजिस्टर पूरा हो जायगा जिसके बाद लॉग इन कर सकते है |

Related Link

Yojana BenefitsPm Surya Ghar Yojana Benefits
Aboutपीएम सूर्य घर योजना की जानकारी
स्कीम डाक्यूमेंट्सPM Surya Ghar Yojana Documents
Yojana की पात्रताप्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की पात्रता

Comments Shared by People