mmmsy jharkhand gov in registration Online 2024 : Form PDF - मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

Category: sarkari-yojana » by: Lalchand » Update: 2024-08-08

Mmmsy jharkhand gov in registration Online 2024 : हल्लो दोस्तों, झारखण्ड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लिए ऑफलाइन कैंप से और सीएससी सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रिकिर्या को राज्यभर में 03 अगस्त से प्रारम्भ कर दिया गया है. राज्य की जो महिलाएं मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहती है वो सभी महिलाएं अब कभी भी मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकती है लेकिन ऑफलाइन आवेदन के लिए कैंप सिर्फ 15 अगस्त तक लगाये जायेगें.

mmmsy jharkhand gov in registration

इसके बाद वंचित महिलाओं को मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लिए आवेदन सीएससी सेंटर के माध्यम स करना होगा. झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी द्वारा 05 अगस्त को Mmmsy jharkhand gov in registration की अंतिम तिथि को बढाने की घोषणा की है अब महिलाएं 10 अगस्त नही बल्की 15 अगस्त तक कैंप में माध्यम से आवेदन कर सकती है. योजना के तहत जो महिलाएं पात्र होगी, उन महिलाओं के नाम की जल ही Mmmsy jharkhand gov in registration List जारी की जाएगी. हमने आपको इस लेख में निचे Mmmsy jharkhand gov in registration Kaise kare से जुडी जानकारी को बताया गया है.

Mmmsy jharkhand gov in registration Online 2024 -  मैया सम्मान योजना ऑनलाइन अप्लाई 

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा राज्य की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए के हिसाब से प्रतिवर्ष 12000 रुपए की आर्थिक सहायता राशी प्रदान करके आत्मनिर्भर और शस्कत बनाने के उदेश्य से 26 जुलाई को मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना Jharkhand को शुरू करने की घोषणा की गई थी इसके बाद सरकार ने तुरंत मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना ऑफिसियल वेबसाइट @ https Mmmsy jharkhand gov in जारी कर दी थी. 

लेकिन Mmmsy jharkhand gov in registration form की प्रिकिर्या को इसी महीने 03 अगस्त से शुरू कर दिया गया है. लेकिन अभी सरकार ने Mmmsy jharkhand gov in Apply Form की प्रिकिर्या को ऑफलाइन रखा है इसके साथ ही महिलाएं अपने गाँव में सीएससी सेंटर पर जाकर के झारखण्ड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लिए Online Apply करवा सकती है. 

Mmmsy jharkhand gov in registration Form - मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना ऑनलाइन अप्लाई 

अगर आप भी झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें के बारे में सोच रहीं है तो आपको बता दूँ, इस योजना के लिए अभी Online Apply की प्रिकिर्या लागु नही की गई है अभी सिर्फ इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं ऑफलाइन अपनी ग्राम पंचायत मी लगाये गए सरकारी कैंप में जाकर के ऑफलाइन आवेदन कर सकती है. 

इसके अलावा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के कैंप लास्ट तिथि 15 अगस्त तक लगाये जायेगें, इसके बाद कैंप बंन्द करके सिर्फ सीएससी सेंटर के माध्यम से आवेदन प्रिकिर्या लागु रखी जाएगी. इसी लिए अगर आप भी Mmmsy jharkhand gov in registration Online 2024 के लिए सक्षम नही है तो ऐसे में आप 15 अगस्त से पहले पहले योजना के कैंप में जाकर के झारखण्ड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना हेतु आवेदन पत्र भरके जमा करवा सकती है. 

Mmmsy jharkhand gov in registration Online 2024 Key Points

योजना का नाममुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना 2024
योजना कहाँ शुरू हुई है झारखण्ड राज्य में 
उदेश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता देकर के आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना
योजना की घोषणा 26 जुलाई को सीएम हेमंत सोरेन जी द्वारा 
लाभार्थी / पात्र कौन है झारखण्ड राज्य की महिलाएं पात्र होगी 
आवेदन कब शुरू होगें 03 अगस्त से शुरू हो गए 
आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक कैंप से होगें, इसके बाद सीएससी सेंटर से कभी भी आवेदन कर सकेगी (अंतिम तिथि निर्धारित नही की गई)
आर्थिक सहायता राशीप्रतिमाह 1000 के हिसाब से प्रतिवर्ष 12000 रुपए मिलेंगे
आवेदन की प्रिकिर्याकैंप और सीएससी सेंटर के द्वारा शुरू है 
ऑफिसियल वेबसाइटhttps:mmmsy.jharkhand.gov.in
आवेदन पत्र पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें
टोल फ्री नंबर1800-890-0215
अंतिम सूचि आने की तारीख 15 अगस्त तक 
पहली क़िस्त कब आएगी16 अगस्त को आएगी

Mmmsy jharkhand gov in registration Online 2024 के लाभ और विशेषताएं

  • झारखण्ड सरकार द्वारा इस योजना के तहत राज्य की 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
  • मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिवर्ष 12000 रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी.
  • झारखण्ड सरकार द्वारा यह योजना राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है.
  • महिलाएं अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या ग्राम पंचायत में जाकर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती हैं.
  • योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को 03 से 15 अगस्त तक अपने पंचायत में लगने वाले शिविर में आवेदन करना होगा.
  • यह हमेशा चलने वाली योजना है. विशेष कैंप के आयोजन के बाद भी जरूरतमंद बहनें कभी भी अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर इस योजना का लाभ ले सकेंगी. 
  • योजना से लोगों को आसानी से लाभ मिले, इसलिए 10 अगस्त तक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसे और पांच दिन बढ़ाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है. 
  • योजना के तहत विशेष कैंप के आयोजन के बाद भी आप जब भी चाहें, योजना का लाभ ले सकती हैं. फ़िलहाल सरकार ने मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना लास्ट डेट कैंप के आयोजन को लेकर के निर्धारित की है. लेकिन महिलाएं 15 अगस्त के बाद भी अपने नजदीकी सीएसी सेंटर में जाकर के मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लिए आवेदन करवा सकती है.

Mmmsy jharkhand gov in registration Online 2024 की पात्रता व मापदंड 

  • महिला झारखण्ड की मूल निवासी होनी चाहिए.
  • महिला की आयु 21 से 50 वर्ष के बिच में होनी चाहिए.
  • गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की महिलाएं पात्र होगी.
  • आवेदक महिला के परिवार कली वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक नही चाहिए.
  • आवेदक महिला के पास आवेदन से जुड़े सभी दस्तावेज तैयार होने चाहिए.
  • महिलाओं को योजना का आवेदन सरकार द्वारा लगाये गए केंप के माध्यम से करना होगा.

Mmmsy jharkhand gov in registration के लिए डाक्यूमेंट्स - mmmsy jharkhand gov in Apply 

  • आधार कार्ड (आवेदनकर्ता महिला का)
  • मूल निवास का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • परिवार का राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पात्र
  • बैंक खाता की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)
  • आवेदन पत्र

मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना फॉर्म कैसे भरें - Miyan Samman Yojana Form Kaise Bharen

अगर आप भी मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना झारखण्ड का फॉर्म भरना चाहती है तो ऐसे में आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का फॉर्म भर सकती है. -

  • सबसे पहले अपने ग्राम पंचायत के कार्यालय में लगाये गए कैंप में जाना होगा.
  • इसके बाद यहाँ से आपको मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा.
  • अब आपको आवश्यक डाक्यूमेंट्स की कॉपी को फॉर्म के साथ में अटेच कर लेना है.
  • इसके बाद फॉर्म की जाँच करने के बाद आपको फॉर्म को अपने पास के ही शिविर में जमा करवा देना है.
  • इसके बाद यहाँ पर अधिकारी आपके फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर देगा.
  • इस प्रकार से आप मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भर सकते है.

Mmmsy jharkhand gov in registration Online By CSC Center - मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना ऑनलाइन अप्लाई

अगर आप Mmmsy jharkhand gov in registration Online 2024 करना चाहते है तो आपके पास सीएससी सेंटर का आईडी पासवर्ड होना जरुरी है क्योंकि योजना के तहत सीएससी सेंटर के माध्यम से ही Mmmsy jharkhand gov in registration form online भरा जा सकता है. आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Mmmsy jharkhand gov in registration Online 2024 कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने सीएससी सेंटर पर जाना होगा. 
  • वहां पर आपको Mmmsy jharkhand gov in registration के लिए बोलना है. 
  • अब आपको अपने डाक्यूमेंट्स देने है, जिनके माध्यम से फॉर्म भर सके.
  • इसके बाद सीएससी सेंटर वाला आपका ऑनलाइन फॉर्म भर देगा. 
  • इसके बाद अपक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा, जिसे सम्भाल करके रखना है. 
  • इस प्रकार से आप Mmmsy jharkhand gov in registration कर सकते है. 

Mmmsy jharkhand gov in registration - मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

झारखण्ड सरकार ने 

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज में " Online Registration" के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने Mmmsy jharkhand gov in registration form खुलेगा.
  • इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा.
  • अब आपको फॉर्म में मांगे गए डाक्यूमेंट्स की पीडीऍफ़ को अपलोड कर देना है.
  • इसके बाद आपको फॉर्म की जाँच करके Submit कर देना है.
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, जिसका स्क्रीनशॉट लेकर के रखना है.
  • इस प्रकार से आप मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

mmmsy jharkhand gov in Form PDF Download कैसे करें - मैया सम्मान योजना Form PDF

सबसे पहले आपको मैया सम्मान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. 

वेबसाइट के होम पेज में आपको मैया सम्मान योजना form pdf दिखाई देगा. 

इस पर आपको क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने मैया सम्मान योजना फॉर्म पीडीऍफ़ में खुलेगा. 

Mmmsy jharkhand gov in form pdf download

अब आप यहाँ से Download पर क्लिक करके मैया सम्मान योजना form pdf download कर सकते है.

इसके अलावा आप यहाँ से सीधे मैया सम्मान योजना form pdf का प्रिंट आउट भी निकाल सकते है.

इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा. 

Miyan Samman Yojana Ghoshana Patra

आपको यहाँ पर mmmsy jharkhand gov in form pdf में दिए गए योजना के स्वघोषणा पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को भी सही सही से भरना होता है. हमने आपको mmmsy jharkhand gov in के स्वघोषणा पत्र की छवि को उपर दिखाया है. 

इसमें आपको आवेदिका की जानकारी और निचे कुछ योजना के बारे में घोषणा दी गई है जिन्हें पूरा करने वाली महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होती है. 

prtivedan form

झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का फॉर्म और स्वघोषणा पत्र भरने के बाद तीसरे पृष्ट में दिए गए सत्यापन प्रतिवेदन में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना है. 

इसमें मुख्य रूप में आवेदक का पता यानि एड्रेस के बारे में जानकारी है हमने आपको उपर छवि में झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना की सत्यापन प्रतिवेदन को दिखाया है. 

mmmsy jharkhand gov in form pdf

उपर आपके द्वारा mmmsy jharkhand gov in form pdf भरने के बाद व अन्य स्वघोषणा पत्र और सत्यापन प्रतिवेदन भरने के बाद आपको आवश्यक डाक्यूमेंट्स फॉर्म के साथ में अटेच कर लेने है. 

इसके बाद आपको भरे हुए फॉर्म को नजदीकी mmmsy jharkhand gov in Camp में जाकर के जमा करवा देना है. इसके बाद आपको उपर दिखाई गई छवि में रसीद की पावती दी जाएगी. 

यानि आपके पास यह साक्ष्य होगा, की अपने फॉर्म भरके कैंप में जमा करवा दिया है. इसके आलावा इसमें आपको आवेदन क्रमांक सख्या मिलती है जिससे आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थति की जाँच कर सकते है.

Mmmsy jharkhand gov in Status Check - मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना स्टेटस चेक कैसे करें 

महिला स्वय ऑनलाइन मैया सम्मान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के अपने आवेदन क्रमांक सख्या से मैया सम्मान योजना स्टेटस की जाँच कर सकती है मैया सम्मान योजना आवेदन की स्थिति कैसे जांचे के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें -

  • सबसे पहले मैया सम्मान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट के होम पेज में "आवेदन की स्थिति जांचें" के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब न्यू पेज में अपना आवेदन क्रमांक नंबर डालना होगा.
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरके Get Status के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर मैया सम्मान योजना का स्टेटस दिखाई देगा.
  • यहाँ से आप मैया सम्मान योजना की आवेदन स्थिति जाँच सकते है. 

How To Mmmsy jharkhand gov in online apply - मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना ऑनलाइन अप्लाई

  • First of all go to the official website of Mmmsy jharkhand gov in online apply.
  • Click on the link "Apply Online" on the home page of the website.
  • Now the Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana online form will open in front of you.
  • After this, you have to fill all the information asked in the form correctly.
  • Now you have to upload the PDF of the documents asked in the form.
  • After this, you have to check the form and submit it.
  • Now you will get the application number, whose screenshot has to be taken.
  • In this way you can apply for Mmmsy jharkhand gov in online.

How To Mmmsy jharkhand gov in CSC Login - मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना CSC Login कैसे करें 

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज में "प्रज्ञा केंद्र लॉग इन करें' के लिंक पर क्लिक करें
  • अब आपको सीएसी पोर्टल की वेबसाइट पर भेजा जायेगा.
  • अब अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर के login पर क्लिक करें.
  • इस तरह से मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना csc login कर सकते है.

Mmmsy jharkhand gov in Portal Login - मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना Portal Login कैसे करें 

  • First of all go to the website of Mukhyamantri Maiya Samman Yojana.
  • Click on the link "Login" on the home page of the website.
  • The Login Form will open on the next new page.
  • In this, you have to enter your username and password.
  • Now you have to click on the Sign In button.
  • In this way, you can do mmmsy jharkhand gov in Portal login.

mmmsy jharkhand gov in, mmmsy jharkhand gov in registration, mmmsy jharkhand gov in apply online, mmmsy jharkhand gov in online apply, mmmsy jharkhand gov in form pdf download, mmmsy jharkhand gov in form pdf, mmmsy jharkhand gov in login portal, mmmsy jharkhand gov in csc login, mmmsy jharkhand gov in online registration, mmmsy jharkhand gov in last date, मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना jharkhand online apply, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना ऑनलाइन अप्लाई, मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना csc login, मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना jharkhand online apply csc login, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना Form pdf, झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना form pdf, Maiya samman yojana online apply, मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना online

mmmsy jharkhand gov in registration कैसे करें?

sarkari-yojana

सबसे पहले अपने सीएससी सेंटर पर जाना होगा. वहां पर आपको mmmsy jharkhand gov in registration के लिए बोलना है. अब आपको अपने डाक्यूमेंट्स देने है, जिनके माध्यम से फॉर्म भर सके. इसके बाद सीएससी सेंटर वाला आपका ऑनलाइन फॉर्म भर देगा. इसके बाद अपक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा, जिसे सम्भाल करके रखना है इस प्रकार से आप Mmmsy jharkhand gov in registration कर सकते है.

mmmsy jharkhand gov in registration status check कैसे करें?

sarkari-yojana

सबसे पहले मैया सम्मान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के होम पेज में "आवेदन की स्थिति जांचें" के लिंक पर क्लिक करें. अब न्यू पेज में अपना आवेदन क्रमांक नंबर डालना होगा. इसके बाद कैप्चा कोड भरके Get Status के बटन पर क्लिक करना है. अब आपकी स्क्रीन पर मैया सम्मान योजना का स्टेटस दिखाई देगा. यहाँ से आप mmmsy jharkhand gov in registration status check कर सकते है. 

mmmsy jharkhand gov in registration last date क्या है?

sarkari-yojana

सरकार के न्यू आदेश के मुताबिक अब राज्य की सभी ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के कैंप 10 अगस्त तक, बल्कि 15 अगस्त 2024 तक लगाये जायेगें. 

मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना की लास्ट डेट के बाद भी फॉर्म भर सकते है?

sarkari-yojana

जी हाँ, यह हमेशा चलने वाली योजना है. विशेष कैंप के आयोजन के बाद भी जरूरतमंद बहनें कभी भी अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर इस योजना का लाभ ले सकेंगी.

मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना फॉर्म कैसे भरें?

sarkari-yojana

सबसे पहले अपने ग्राम पंचायत के कार्यालय में लगाये गए कैंप में जाकर आपको मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना फॉर्म प्राप्त करना होगा. इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा. अब आपको आवश्यक डाक्यूमेंट्स की कॉपी को फॉर्म के साथ में अटेच कर लेना है. इसके बाद फॉर्म की जाँच करने के बाद आपको फॉर्म को अपने पास के ही शिविर में जमा करवा देना है.

Comments Shared by People