माझी लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे - MaziI Ladki Bahin Yojana Required Documents

Category: schemes » by: Monika » Update: 2024-07-04

MaziI Ladki Bahin Yojana Required Documents : नमस्कार दोस्तों, महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन प्रिकिर्या को शुरू किया गया है इसी लिए अगर आप भी महाराष्ट्र राज्य की मूल निवासी महिला है और आपकी आयु सीमा 21  वर्ष से 65 के बिच में है तो आपको माझी लाडकी बहीण योजना online apply के लिए सभी जरुरी माझी लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे को तैयार करना होगा. महाराष्ट्र सरकार द्वारा माझी लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे के जारी दिशानिर्देश में पूरी जानकारी दी गई है.

maziI ladki bahin yojana required documentsजो महिलाएं माझी लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे के साथ में आवेदन कर देगी, उन महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. अगर आपके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए या इससे कम है तो आपके परिवार की महिलाएं माझी लाडकी बहीण योजना के लिए एक जुलाई से Online Apply Link से फॉर्म भर सकेगी. हमने आपको इस लेख में माझी लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे, माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में बताया है.

माझी लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे - MaziI Ladki Bahin Yojana Documents

आपको महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए आवश्यक कागदपत्रे को तैयार कर लेना है.

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • महाराष्ट्र राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र/महाराष्ट्र राज्य का जन्म प्रमाण पत्र
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार का राशन कार्ड
  • उक्त योजना के नियमों एवं शर्तों का अनुपालन करने का वचन देना
  • माझी लाडकी बहीण योजना फॉर्म पीडीऍफ़

नोट - आपको मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र के लिए ऑनलाइन अर्ज करने के लिए उपर दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, आप उपर दिए गए कागदपत्रे के साथ में माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन कर सकेगें.

माझी लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे में बदलाव / Majhi ladki bahin yojana documents required Update

  • वित्त मंत्री ने कहा, यदि विदेश में जन्मी महिला का विवाह महाराष्ट्र के निवासी पुरुष से हुआ है, तो ऐसी स्थिति में उसके पति का जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र मान्य होगा.
  • यदि 2.5 लाख रुपये का आय प्रमाण उपलब्ध नहीं है, तो पीले और नारंगी राशन कार्ड वाले परिवारों को आय प्रमाण प्रमाण पत्र से छूट दी गई है.
  • योजना में परिवार की एक पात्र अविवाहित महिला को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
  • योजना के पात्रता मानदंड में कहा गया था कि लाभार्थियों का निवास प्रमाण पत्र जरूरी है. अब यदि महिला लाभार्थी के पास 15 साल पहले का निवास प्रमाण पत्र नहीं है, तो राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाण पत्र में से कोई एक होना चाहिए.

यह भी पढ़ें -

महाराष्ट्र पिंक ई-रिक्शा योजना 2024: ऑनलाइन अप्लाई, कागदपत्रे, फॉर्म PDF

माझी लाडकी बहीण योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें - ऑनलाइन आवेदन यहाँ देखें

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू - ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना फॉर्म PDF : हर साल 3 एलपीजी गैंस सिलेंडर फ्री मिलेगें

माझी लाडकी बहीण योजना की पात्रता / Mukhyamantri Ladli Behna Yojana Required Eligibility

महाराष्ट्र सरकार की माझी लाडकी बहीण योजना का लाभ लेने के लिए आपको निचे दी गई सभी पात्रता की शर्तो को पूरा करना होगा, आप निचे दी गई पात्रता की शर्तो को पूरा करने के बाद माझी लाडकी बहीण योजना के कागदपत्रे के साथ आवेदन कर सकते है.

  • आवेदक महिला महाराष्ट्र राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए.
  • योजना के लिए राज्य की विवाहित, विधवा, तलाक शुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाएं पात्र होगी.
  • आवेदक महिला की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष प्राप्त करने तक आवेदन कर सकती है.
  • इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थियों के पास एक बैंक खाता होना चाहिए.
  • लाभार्थी परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदक महिला के पास आवेदन के लिए सभी कागदपत्रे तैयार और प्रमाणित होने चाहिए.

माझी लाडकी बहिन योजनेसाठी कोणती कागदपत्रे आवश्यक आहेत?

Majhi ladki bahin yojana documents in marathi : महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजनेचा फॉर्म भरण्यासाठी तुम्हाला खाली दिलेली आवश्यक कागदपत्रे तयार करावी लागतील.

  • लाभार्थीचे आधार कार्ड
  • महाराष्ट्र राज्याचे अधिवास प्रमाणपत्र/महाराष्ट्र राज्याचे जन्म प्रमाणपत्र
  • सक्षम अधिकाऱ्याने जारी केलेले कुटुंब प्रमुखाचे उत्पन्न प्रमाणपत्र
  • बँक खाते पासबुकच्या पहिल्या पानाची छायाप्रत
  • पासपोर्ट आकाराचा फोटो
  • कुटुंब शिधापत्रिका
  • उक्त योजनेच्या अटी व शर्तींचे पालन करण्याचे वचन
  • माझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म PDF

टीप - मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीन योजना महाराष्ट्रासाठी ऑनलाइन अर्ज करण्यासाठी तुम्हाला वरील सर्व कागदपत्रांची आवश्यकता असेल, वर नमूद केलेल्या कागदपत्रांसह तुम्ही माझी लाडकी बहीन योजनेसाठी अर्ज करू शकाल.

What documents are required for the Majhi Ladki Bahin Yojana?

  • Aadhar card of the beneficiary
  • Domicile certificate of Maharashtra state / Birth certificate of Maharashtra state
  • Income certificate of the head of the family issued by the competent authority
  • Photocopy of the first page of the bank account passbook
  • Passport size photo
  • Ration card of the family
  • Undertaking to comply with the terms and conditions of the said scheme
  • Majhi Ladki Bahin Yojana Form PDF

सारांश

दोस्तों माझी लाडकी बहीण योजना के लिए एक जुलाई से आवेदन शुरू हो जायेंगे, इसी लिए आपको योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते समय जो जो कागदपत्रे चाहिए, उन सभी की लिस्ट हमने आपको उपर लेख में हिंदी, मराठी और इंग्लिश तीनों भाषा में उपलब्ध करवा दी है. यहाँ से आप माझी लाडकी बहीण योजना Documents की सूचि चेक करें और सभी दस्तावेज को अर्ज करने से पहले तैयार रखें. इस लेख में दी है मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे से जुडी जानकारी अगर आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना कागदपत्रे?

schemes

आवेदन करने के लिए लाभार्थी का आधार कार्ड, महाराष्ट्र राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र/महाराष्ट्र राज्य का जन्म प्रमाण पत्र,सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी परिवार के मुखिया का, आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये तक होनी चाहिए), बैंक खाते की पासबुक के प्रथम पृष्ठ की फोटोकॉपी,पासपोर्ट साइज फोटो, परिवार का राशन कार्ड और उक्त योजना के नियमों एवं शर्तों का अनुपालन करने का वचन देना आदि डाक्यूमेंट्स चाहिए.

माझी लाडकी बहिन योजनेसाठी कोणती कागदपत्रे आवश्यक आहेत?

schemes

अर्ज करण्यासाठी लाभार्थीचे आधार कार्ड, महाराष्ट्र राज्याचे अधिवास प्रमाणपत्र/महाराष्ट्र राज्याचे जन्म प्रमाणपत्र, सक्षम अधिकाऱ्याने जारी केलेले कुटुंब प्रमुखाचे उत्पन्नाचे प्रमाणपत्र, बँक खाते पासबुकच्या पहिल्या पानाची छायाप्रत, पासपोर्ट आकाराचे छायाचित्र, आवश्यक कागदपत्रे म्हणजे कुटुंबाचे शिधापत्रिका आणि उक्त योजनेच्या अटी व शर्तींचे पालन करण्याचे वचन.

Comments Shared by People