Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form कैसे भरें
Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form - नमस्कार दोस्तों, महाराष्ट्र लाडकी बहीण योजना के लिए Online Form 01 जुलाई से सरकार ने नारी शक्ति दूत एप्प और ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा शुरू कर दिए है और वर्तमान आंकड़ो के अनुसार एक करोड़ से अधिक महिलाओं ने Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form भरा है अगर आपने अभी तक Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form नही भरा है.
तो अभी Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form भरने की Last Date नजदीकी आ गई है आप 31 अगस्त तक ही Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form भर सकेगी. इसी लिए हम आपके लिए इस लेख में Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form कैसे भरें की जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है जिससे आप मिनटों में Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form भर सकती है.
Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form
महाराष्ट्र सरकार ने 25 जुलाई से Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form भरने के लिए इसका अधिकारिक पोर्टल लांच किया है जिससे अब महिलाएं लॉग इन करके आसानी से अपने घर बेठी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना Online Form भर सकती है. इसके अलावा सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना Online Form के लिए नारी शक्ति दूत अप्प लांच कर रखा है.
जिसे सरकार ने 03 जुलाई को download करने के लिए ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर और एप्प स्टोर पर उपलब्ध कव दिया था अभी एक करोड़ से अधिक महिलाओं ने नाइ शक्ति दूत एप्प डाउनलोड कर रखा है और वो आसानी से एप्प के द्वारा Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form भर पा रही है हम आपको Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से भरने के बारे में बताने वाले है.
Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form कैसे भरें
- सबसे पहले, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं.
- साईट के होम पेज पर, ऊपर की ओर "अर्जदार लॉग इन" सेक्शन पर क्लिक करें. यदि आपके पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड नहीं है, तो "Create Account" लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा, जिसमें सभी विवरण भरने के बाद, "Accept Terms and Conditions" पर टिक करें और "Login" बटन पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नंबर पर एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर वापस जाकर "अर्जदार लॉग इन" लिंक पर क्लिक करें. अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें. लॉगिन के बाद, आपके स्क्रीन पर "Success full login" का मार्क दिखाई देगा.
- डैशबोर्ड में "मुख्यमंत्री- माझी लाडकी बहिण योजना अर्ज" लिंक पर क्लिक करें. नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा. फिर "Validate Aadhaar" बटन पर क्लिक करें.
- अब, Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form खुलेगा आपको अब इस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें.
- फॉर्म के अंत में, दस्तावेज़ की PDF फाइल अपलोड करें. ध्यान दें कि PDF का साइज निर्दिष्ट साइज के अनुसार होना चाहिए.
- फॉर्म की पूरी जानकारी जांचें और कैप्चा कोड भरें. "Submit" बटन पर क्लिक करें. आपके आवेदन के सफलतापूर्वक सबमिट होने पर "Application Success" का मार्क दिखाई देगा.
- इस प्रकार से आप घर बैठी Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form भरके लाभ प्राप्त कर सकती है.
Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form कहाँ भरें
अगर आपने अभी तक Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form भरा नही है तो ऐसे में आपको Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form भरने के लिए दो विकल्प मिलते है जिसमे आप स्वय घर बेठी Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form भर सकती है एक तो आप गूगल प्ले स्टोर से नारी शक्ति दूत एप्प download करके मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना का ऑनलाइन फॉर्म भर सकती है.
और दूसरा आप Mazi Ladki Bahin Yojana Official Website के इस लिंक https://ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाकर के आसानी से Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form भर सकती है. हमने आपको ऑफिसियल वेबसाइट से Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form कैसे भरें के लिए जानकारी को उपर स्टेप बाय स्टेप में बताया है.
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना अर्ज PDF Download कैसे करें
Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Online Apply 2024
17 August - Majhi Ladki Bahin Yojana 1st Installment Date 2024 - Status Check
Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form Last Date
महाराष्ट्र सरकार ने Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form भरने की Last Date 31 अगस्त निर्धारित की है यानि अब आप Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form सिर्फ इसी महीने की लास्ट तारीख 31 अगस्त तक भर सकेगी. इसके बाद अगर सरकार द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढाई जाती है तो आगे भी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना Online Form भर सकेगी. लेकिन फ़िलहाल मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना Online form की अंतिम तिथि 31 अगस्त ही है.
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजनेचा फॉर्म कसा भरायचा
- सर्वप्रथम अंगणवाडी केंद्र/बाल विकास प्रकल्प अधिकाऱ्यांच्या कार्यालयांना (नागरी/ग्रामीण/आदिवासी)/ग्रामपंचायत/प्रभाग/सेतू सुविधा केंद्राला भेट द्या.
- येथून तुम्हाला मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म मिळवावा लागेल.
- यानंतर तुम्हाला अर्जात विचारलेली सर्व महत्त्वाची माहिती अचूक भरावी लागेल.
- आता तुम्हाला फॉर्मसोबत सर्व आवश्यक कागदपत्रांच्या प्रती संलग्न कराव्या लागतील.
- यानंतर, तुम्हाला भरलेला अर्ज अंगणवाडी केंद्रे/बाल विकास प्रकल्प अधिकारी कार्यालये (नागरी/ग्रामीण/आदिवासी)/ग्रामपंचायत/प्रभाग/सेतू सुविधा केंद्र येथे सबमिट करावा लागेल.
- यानंतर तुम्हाला फॉर्मची पावती मिळेल, जी तुम्हाला सुरक्षित ठेवावी लागेल.
- अशा प्रकारे तुम्ही ऑफलाइन माध्यमातून मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजनेसाठी फॉर्म भरू शकता.
Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form Download कैसे करें
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
- वेबसाइट के होम पेज में दिए गए "Online Form Download " के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना Online Form PDF प्रारूप में खुलकर के आएगा.
- अब आप यहाँ से Download पर क्लिक करके मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना Online Form Download कर सकते है.
- इसके अलावा आप सीधे यहाँ से मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना फॉर्म PDF का प्रिंट आउट निकलवा सकती है.
- इस प्रकार से आप मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना Online Form Download कर सकती है.
सारांश - Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form कैसे भरें
दोस्तों हमने आपको इस लेख में Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form कैसे भरें की जानकारी को Step By Step बताया है जिससे आप आसानी से घर बेठे Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form भरके प्रतिमाह 1500 रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकती है. अगर आपको इस लक्ख में दी गई मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना Online form कैसे भरें से जुडी जानकारी पसदं आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.
Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form कैसे भरें?
महिलाएं नारी शक्ति दूत एप्प या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form भर सकती है.
Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form कैसे भरें
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर के लॉग इन करें. अब ऑनलाइन अर्ज करा लिंक पर क्लिक करके Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करके Submit करें.
Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form Last Date क्या है?
महाराष्ट्र सरकार द्वारा Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form भरने की Last Date 31 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है.
Comments Shared by People