माझी लाडकी बहीण योजना Online Form ऐसे भरें

Category: sarkari-yojana » by: Lalchand » Update: 2024-08-19

माझी लाडकी बहिन योजना ऑनलाईन फॉर्म कसा भरायचा - नमस्कार दोस्तों, महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से महाराष्ट्र माझी लाडकी बहीण योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत सरकार 21 वर्ष से 65 वर्ष तक की आयु सीमा वाली महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. महाराष्ट्र माझी लाडकी बहीण योजना के लिए सरकार ने 1 जुलाई से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन प्रिकिर्या को शुरु कर दिया गया है. 

mazi ladki bahin yojana maharashtra online apply

अब महिलाये अपने गाँव में नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत, वार्ड, सेतु सुविधा केंद्र में जाकर के महाराष्ट्र माझी लाडकी बहीण योजनाOnline Form भरा सकती है इसके अलावा घर बैठे नारी शक्ति दूत एप्प के माध्यम से Mazi Ladki Bahin Yojana Maharashtra Online Apply कर सकती है. सरकार द्वारा माझी लाडकी बहीण योजना Online Form के लिए Last Date 31 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है.

Mazi Ladki Bahin Yojana Maharashtra Online Apply 2024 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी द्वारा 1 जुलाई से मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए राज्य की सभी जिलो में फॉर्म भरने शुरू करा दिए गए है. जिसमे राज्य की 21 वर्ष से 65 वर्ष तक की आयु सीमा वाली सभी महिलाएं लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकती है लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाली महिला के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 लाख से कम होनी चाहिए.

विवाहित विधवा तलाकशुदा तथा निराश्रित सभी महिलाएं Mazi Ladki Bahin Yojana Official Website के इस लिंक https://majhiladki.gov.in/ पर जाकर के Online Form भर सकती है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा माझी लाडकी बहीण योजना Online Form मे कुछ बदलाव किये गए है जिनके लिए 3 जुलाई को नए नियमों के साथ दिशानिर्देश जारी किये गए है. हमें लेख में आपको निचे माझी लाडकी बहीण योजना new gr pdf का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है.

यह भी पढ़ें : -

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है और लाभ कैसे मिलेगा की पूरी जानकारी

माझी लाडकी बहिण योजना Form PDF Download

सोलर पैनल पर 78000 की सब्सिडी कैसे मिलेगी - यहाँ देखें

Mazi Ladki Bahin Yojana Official Website Link @ https://majhiladki.gov.in

महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए Online Form की प्रिकिर्या को 3 जुलाई से नारी शक्ति दूत एप्प लांच करके शुरू कर दी गई है. इसके आलावा सरकार द्वारा जल्द ही Mazi Ladki Bahin Yojana Official Website का यह लिंक https://majhiladki.gov.in/ एक्टिवेट कर दिया जायेगा. इसके बाद आप महाराष्ट्र माझी लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र official Website पर जाकर के Apply Online Form भर सकती है. 

इसके आलावा सरकार ने योजना के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरने 1 जुलाई से ही राज्य के सभी जिलो में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों के कार्यालयों (नागरिक/ग्रामीण/जनजातीय), ग्राम पंचायत, वार्ड, सेतु सुविधा केंद्र पर शुरू कर दिए गए है. हमने आपको इस लेख में निचे मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना online form pdf download का लिंक निचे दिया है. 

Maharashtra Mazi Ladki Bahin Yojana 2024 एक नजर में

योजना का नाम मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना
राज्य महाराष्ट्र 
इनके द्वारा घोषणावित्त मंत्री अजित पंवार जी द्वारा 
कब घोषणा हुई 27 जून 2024 को बजट पेश करते हुए 
आवेदन शुरू 1 जुलाई 2024
आवेदन लास्ट डेट 31 अगस्त 2024
लाभ राशी 1500 प्रतिमाह के हिसाब से 18000 रुपए सालाना मिलेंगे 
योजना का बजट 46,000 करोड़ रुपए
उदेश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता राशी देकर के आत्मनिर्भर और शसक्त बनना
लाभार्थी राज्य की 21 से 65 वर्ष की सभी महिलाएं 
ऑफिसियल वेबसाइट https://majhiladki.gov.in/ (जल्दी सक्रिय होगा)
फॉर्म PDF Download Hare
New Gr PDF Download Hare
हमीपत्र PDFDownload Hare
नारी शक्ति दूत एप्प Download Hare

Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana 2024 के लाभ व विशेषताएं 

  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा माझी लाडकी बहीण योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करके महिलाओं को आत्मनिर्भर व शसक्त बनाना है.
  • राज्य के वित्त मंत्री अजित पंवार जी द्वारा बजट 2024-25 पेश करते हुए महिलाओं के कल्याण के लिए 27 जून को मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना को शुरू करने की घोषणा की गई थी.
  • मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए के हिसाब से सालाना 18000 रुपए की आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाएगी. 
  • Mazi Ladki Bahin Yojana Maharashtra के तहत सरकार ने राज्य की महिलाओ को आर्थिक सहायता देने के लिए 46000 हजार करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है.
  • सरकार द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना 2024 के लिए 1 जुलाई से आवेदन शुरू कर दिए गए है अब महिलाएं 31 अगस्त तक आवेदन कर सकती है.
  • राज्य की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिलाए, जिनकी आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष है, उन्हें हर महीने आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए पात्र माना जायेगा.
  • Mazi Ladki Bahin Yojana Maharashtra के लिए महिलाएं अपनी नजदीकी स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों के कार्यालयों (नागरिक/ग्रामीण/जनजातीय), ग्राम पंचायत, वार्ड, सेतु सुविधा केंद्र पर जाकर के फॉर्म भर सकती है. 
  • सरकार ने 3 जुलाई को नारी शक्ति दूत एप्प लांच करके mazi ladki bahin yojana maharashtra online apply की प्रिकिर्या को शुरू कर दिया गया है.

District Wise Mazi Ladli Bahin Yojana List, Status

  No.  Name of District
1 Ahmednagar Mazi Ladki Bahin Yojana
2 Akola Mazi Ladki Bahin Yojana
3 Amravati Mazi Ladki Bahin Yojana
4 Aurangabad Mazi Ladki Bahin Yojana
5 Beed Mazi Ladki Bahin Yojana
6 Bhandara Mazi Ladki Bahin Yojana
7 Buldhana Mazi Ladki Bahin Yojana
8 Chandrapur Mazi Ladki Bahin Yojana
9 Dhule Mazi Ladki Bahin Yojana
10 Gadchiroli Mazi Ladki Bahin Yojana
11 Gondia Mazi Ladki Bahin Yojana
12 Hingoli Mazi Ladki Bahin Yojana
13 Jalgaon Mazi Ladki Bahin Yojana
14 Jalna Mazi Ladki Bahin Yojana
15 Kolhapur Mazi Ladki Bahin Yojana
16 Latur Mazi Ladki Bahin Yojana
17 Mumbai City Mazi Ladki Bahin Yojana
18 Mumbai Suburban Mazi Ladki Bahin Yojana
19 Nagpur Mazi Ladki Bahin Yojana
20 Nanded Mazi Ladki Bahin Yojana
21 Nandurbar Mazi Ladki Bahin Yojana
22 Nashik Mazi Ladki Bahin Yojana
23 Osmanabad Mazi Ladki Bahin Yojana
24 Palghar Mazi Ladki Bahin Yojana
25 Parbhani Mazi Ladki Bahin Yojana
26 Pune Mazi Ladki Bahin Yojana
27 Raigad Mazi Ladki Bahin Yojana
28 Ratnagiri Mazi Ladki Bahin Yojana
29 Sangli Mazi Ladki Bahin Yojana
30 Satara Mazi Ladki Bahin Yojana
31 Sindhudurg Mazi Ladki Bahin Yojana
32 Solapur Mazi Ladki Bahin Yojana
33 Thane Mazi Ladki Bahin Yojana
34 Wardha Mazi Ladki Bahin Yojana
35 Washim Mazi Ladki Bahin Yojana
36 Yavatmal Mazi Ladki Bahin Yojana

Eligibility required for Mazi Ladki Bahin Yojana Maharashtra Online Form (आवश्यक पात्रता)

  • महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए.
  • राज्य में विवाहित, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाएं पात्र होगी.
  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष तक की आयु वाली महिलाएं पात्र होगी.
  • Mazi Ladki Bahin Yojana Maharashtra के तहत लाभ के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थियों के पास बैंक खाता होना चाहिए.
  • लाभार्थी परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • इस योजना के पात्रता मानदंड में कहा गया था कि लाभार्थियों का निवास प्रमाण पत्र जरूरी है. अब यदि महिला लाभार्थी के पास 15 साल पहले का निवास प्रमाण पत्र नहीं है, तो राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाण पत्र में से कोई एक होना चाहिए.
  • इस योजना से पांच एकड़ खेती होने की शर्त को खत्म कर दिया गया है. अब पांच एकड़ वाले परिवारों की महिला भी पात्र होगी.
  • Mazi Ladki Bahin Yojana Maharashtra विदेश में जन्मी महिला का विवाह महाराष्ट्र के निवासी पुरुष से हुआ है, तो ऐसी स्थिति में उसके पति का जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र मान्य होगा. 
  • अगर 2.5 लाख रुपये का आय प्रमाण उपलब्ध नहीं है, तो पीले और नारंगी राशन कार्ड वाले परिवारों को आय प्रमाण प्रमाण पत्र से छूट दी गई है. 
  • Mazi Ladki Bahin Yojana Maharashtra में परिवार की एक पात्र अविवाहित महिला को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा.

Documents required for Mazi Ladki Bahin Yojana Maharashtra Online Apply (कागदपत्रे)

  • महिला का आधार कार्ड 
  • महाराष्ट्र राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र
  • महाराष्ट्र राज्य का जन्म प्रमाण पत्र
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार का राशन कार्ड
  • इस योजना के नियमों एवं शर्तों का अनुपालन करने का वचन देना
  • माझी लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र अर्ज pdf

Mazi Ladki Bahin Yojana Maharashtra Online Apply 2024 / माझी लाडकी बहीण Apply Online

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना Official Website पर जाएं. 
  • इसके बाद होम पेज में "Online Apply" के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके समाने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना Online Form खुलेगा.
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा. 
  • इसके बाद आपको आवश्यक कागदपत्रे को अपलोड करने है. 
  • लास्ट में Submit के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा करवा देना है.
  • इसके बाद आपके Application Number मिलेगा. जिसका स्क्रीनशॉट लेकर रखना है.
  • इन नंबर से बाद में आप अपने आवेदन का Status Check कर सकते है.
  • इस प्रकार से मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र Online Apply कर सकते है.

Note : दोस्तों अभी तक Mazi Ladki Bahin Yojana Official Website Link एक्टिव नही किया गया है ऐसे ही Mazi Ladki Bahin Yojana Official Website Link एक्टिव कर दिए जायेगा. आप उपर दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का Online Form भर सकेगें. 

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना Form PDF Download कैसे करें / How To Download

  • सबसे पहले माझी लाडकी बहिण योजना की वेबसाइट https://majhiladki.gov.in/ पर जाएँ.
  • होम पेज में "Application Form PDF" के लिंक पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद आपके सामने माझी लाडकी बहिण योजना Form PDF प्रारूप में खुलेगा. 
  • यहाँ से Download पर क्लिक करके माझी लाडकी बहिण योजना अर्ज पीडीऍफ़ download कर सकते है. 
  • इसके आलावा आप सीधे फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते है. 
  • इस प्रकार से आप माझी लाडकी बहिण योजना महाराष्ट्र अर्ज pdf download कर सकते है.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का Online Form कैसे भरें 

  • सबसे पहले इस लिंक से माझी लाडकी बहिण योजना Form download करें. Download
  • इसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल करके सभी आवश्यक जानकारी को भरें. 
  • फॉर्म के साथ में सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की कॉपी को अटेच कर लेना है.
  • इसके बाद आपको आंगनवाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायत, वार्ड, सेतु सुविधा केंद्र पर जाकर के फॉर्म को जमा करा देना है.
  • इसके बाद आपको रसीद जारी की जाएगी, जिसे सुरक्षित रखना है. 
  • आवेदन होने की जानकारी आपके एसएमएस/व्हाट्स ऐप पर भेजी जाएगी. 
  • इस प्रकार से आप मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना का फॉर्म भर सकते है.

माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download / Mazi Ladki Bahin Yojana Hamipatra PDF Download

माझी लाडकी बहीण योजना के आवेदन फॉर्म के साथ में ही दूसरा पेज माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र का है जिसमे महिलाओं को कुछ बातों की गारंटी देनी होगी जिनका ध्यान रखना होगा, साथ ही महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप इस गारंटी को पढ़ेंगे तो आपको इस योजना के बारे में कुछ बातें और भी अच्छे से समझ में आ जाएंगी. जिन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा उनके लिए कई शर्तें रखी गई हैं. निचे इस लेख में आपके लिए माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download का सीधा लिंक उपलब्ध करवा दिया है अब आप इस लेख में से माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download कर सकते है.

Mazi Ladki Bahin Yojana Hamipatra PDF Download - Download Hare

माझी लाडकी बहीण योजना New Gr PDF Download / Majhi Ladki Bahin Yojana New GR PDF Download

महाराष्ट्र सरकार द्वारा माझी लाडकी बहीण योजना में 3 जुलाई को आयु सीमा, आवेदन लास्ट डेट और डाक्यूमेंट्स में बदलाव किए गए थे इसके बाद आवेदको की लिए सरकार ने 3 जुलाई को अपने अधिकारिक पोर्टल के माध्यम से नये दिशानिर्देश जारी कर दिए गए है आप निचे दिए गए लिंक से माझी लाडकी बहीण योजना Now GR PDF Download कर सकते है.

माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download - Download Hare

Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana List Check Kaise Kare / माझी लाडकी बहीण योजना लिस्ट कैसे चेक करें 

  • सबसे पहले माझी लाडकी बहिण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://majhiladki.gov.in/ पर जाएँ.
  • वेबसाइट के होम पेज में " Beneficiary List " के लिंक पर क्लिक करें.
  • आगे अपने जिले, तहसील, ग्राम व वार्ड का चयन करना है.
  • इसके बाद निचे दिए गए Check List के बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर माझी लाडकी बहिण योजना लाभार्थी सूचि प्रदर्शित होगी.
  • अब आप यहाँ पर माझी लाडकी बहिण योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
  • अगर आपका नाम माझी लाडकी बहिण योजना लिस्ट PDF में शामिल है.
  • तो आपको सितम्बर में योजना की पहली क़िस्त के 1500 रुपए मिलेंगे.

Note - दोस्तों अभी माझी लाडकी बहिण योजना के लिए 31 अगस्त तक आवेदन चलाये जायेगे, इसके बाद आवेदन करने वाली महिलाओं की माझी लाडकी बहिण योजना लाभार्थी सूचि को जारी किया जायेगा. जिसे आप बाद में योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के माझी लाडकी बहिण योजना लाभार्थी सूचि में अपना नाम देख सकते है. लेकिन अभी आपको Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana List Check करने का इंतजार करना होगा.

माझी लाडकी बहीण योजना भाषा अनुसार

सारांश 

महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए वित्त बजट 2024-25 में विभिन्न प्रकार की योजनाओं को शुरू करने की घोषणा की गई है जिसमे सरकार की मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र एक मुख्य योजना है इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है. हमने आपको इस लेख में मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना Maharashtra Online Apply 2024 से जुडी जानकारी को दिया गया है. अगर आपको इस लेख में दी गई Mazi Ladki Bahin Yojana Maharashtra Online Apply 2024 से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

Comments Shared by People