Mazi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List Raigad District - मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना लाभार्थी यादी रायगढ़

Category: Mazi-Ladki-Bahin-Yojana-List » by: Jaswant » Update: 2024-08-20

Mazi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List 2024 Raigad District - अगर आप भी रायगढ़ जिल्हा की रहने वाली महिला है और आपने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है तो अब मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना की लाभार्थी यादी Raigad District ऑनलाइन सरकार ने इसकी ऑफिसियल वेबसाइट व नारी शक्ति दूत एप्प पर जारी कर दी गई है और अभी 17 अगस्त 2024 को योजना की पहली और दूसरी क़िस्त के 3000 रुपए लाभार्थी महिलाओं की सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर हो चुके है.

mazi ladki bahin yojana beneficiary list raigad district

जिसमे अगर आप रायगढ़ जिल्हा की महिला है तो आप अब सीधे मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के Mazi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List Raigad District की चेक कर सकती है अगर आपका नाम रायगढ़ जिल्हा की मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना लाभार्थी यादी में शामिल है तो आपको योजना के तहत हर महीने 1500 रुपए की वित्तीय सहायता राशी खाते में आयेगी.

Mazi Ladki Bahin Yojana List 2024 Raigad District

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने राज्य की सभी महिला नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए माझी लड़की बहिन योजना 2024 रायगढ़ शुरू की है इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य महाराष्ट्र राज्य की सभी महिला नागरिकों की सामाजिक स्थिति और जीवन स्तर को ऊपर उठाना है. सरकार द्वारा लाडकी बहिण योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए के हिसाब से प्रतिवर्ष 18000 रुपए देने का प्रवाधान किया गया है. 

सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना को बजट में शुरू करने की घोषणा करते हुए 01 जुलाई 2024 से आवेदन प्रिकिर्या को शुरू कर दिया गया है. और 31 अगस्त तक योजना के आवेदन पत्र जारी रहेंगे, लेकिन इसी बिच सरकार ने आवेदन करने वाली महिलाओं को 1500 रुपए की दो क़िस्त जुलाई ओएर अगस्त महीने की भेजने जा रही है. जिससे इस महीने की 17 तारीख को बहनों के खातो में 3000 रुपए आयेगें.

Mazi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List 2024 Raigad District - Key Points

NameMazi Ladki Bahin Yojana List 2024 Raigad District
District NameRaigad District
BeneficiariesFemale citizens
ObjectiveProviding financial assistance
Official Websitehttps://ladakibahin.maharashtra.gov.in/
Financial assistanceINR 1500 Par Month
Age LimitFemale applicants between the age group of 21 to 65 years

Mazi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List Raigad District - मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना लाभार्थी यादी रायगढ़

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना Official Website पर जाना होगा. 
  • इसके बाद आपको होम पेज में "लाभार्थी यादी" के लिंक पर क्लिक करें. 
  • आगे के न्यू पेज में सबसे पहले अपना क्षेत्र का प्रकार सिलेक्ट करें. 
  • इसके बाद अपने रायगढ़ जिल्हा का नाम सिलेक्ट करना है. 
  • अब आपको तालुका, ग्राम पंचायत, वार्ड का चयन करना है. 
  • इसके बाद आपको निचे "लाभार्थी यादी खोजें" के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर रायगढ़ जिल्हा की मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना लाभार्थी 2024 खुलकर के आएगी.
  • यहाँ से आप अपना नाम Raigad District Mazi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List में चेक कर सकते है. 

Mazi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List Raigad District

  • माझी लड़की बहिन योजना के तहत हमने पहले ही पंजीकृत सभी आवेदन माझी लड़की बहिन योजना लिस्ट 2024 रायगढ़ ऑनलाइन जांचने के लिए आधिकारिक माझी लड़की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
  • एक बार जब आवेदक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जाए तो आवेदक को चेक लाभार्थी सूची विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • आपके डेस्कटॉप स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, आवेदक को पूछे गए सभी विवरण दर्ज करने होंगे.
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद आवेदक को तुरंत इसकी समीक्षा करनी होगी और अपनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा. 

Raigad District Mazi Ladki Bahin Yojana List 2024 PDF Download

सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के होम पेज में "रायगढ़ लाडकी बहिण योजना यादी 2024" के लिंक पर क्लिक करना है. अब आपको यहाँ पर अपने रायगढ़ जिले का नाम चयन कर लेना है. अब तहसील और ग्राम पंचायत का चयन करना होगा. इसके बाद Get List के बटन पर क्लिक करना है. अब आपकी स्क्रीन पर रायगढ़ जिले की लाडकी बहिण योजना यादी खुलेगी. अब आप अपना नाम लाडकी बहिण योजना यादी रायगढ़ में देख सकते है. इसके बाद Download PDF पर क्लिक करके आप Raigad District Mazi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List PDF Download कर सकते है.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना अर्ज PDF Download कैसे करें

Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Online Apply 2024

17 August - Majhi Ladki Bahin Yojana 1st Installment Date 2024 - Status Check

सारांश - मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना लाभार्थी यादी रायगढ़ PDF

हमें आपको इस लेख में मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना लाभार्थी यादी रायगढ़ में अपना नाम कैसे चेक करें से जुडी जानकारी को बताया है अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें. इसके आलावा आप अपने मोबाइल में https://loanplan.org/ साईट को सेव कर सकते है. जिससे आपको मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की सभी नई अपडेट और लाभार्थी यादी की जानकारी जिल्हावार मिल जाएगी.

Comments Shared by People