Mazi Ladki Bahin Yojana 4th Installment Date : माझी लाडकी बहीण योजना की चौथी क़िस्त कब आएगी

Category: Mazi-Ladki-Bahin-Yojana-Installment » by: Jaswant » Update: 2024-08-22

Mazi Ladki Bahin Yojana 4th Installment Date : नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी  माझी लाडकी बहीण योजना की चौथी क़िस्त कब आएगी का इंतजार कर रहें है तो आपको अभी कुछ दिनों के बाद में 15 सितम्बर तक Mazi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment मिलने वाली है इसमें पिछली क़िस्त का पैसा जिन महिलाओं को नही मिला था उन्हें इस बार 1500 की जगह पर 4500 रुपए मिलने वाले है.

mazi ladki bahin yojana 4th installment date

Mazi Ladki Bahin Yojana 4th Installment महिलाओं को अक्टूबर में मिलेगी. सरकार द्वारा जीआर में जानकारी के मुताबिक हर महीने की 15 तारीख को लाडकी बहीण योजना की क़िस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. जिससे Mazi Ladki Bahin Yojana 4th Installment Date 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है राज्य में सभी माझी लाडकी बहीण योजना में पात्र महिलाओ इस क़िस्त का पैसा मिलने वाला है. 

Mazi Ladki Bahin Yojana 4th Installment Date : माझी लाडकी बहीण योजना की चौथी क़िस्त कब आएगी

महाराष्ट्र सरकार ने बजट पेश करते हुए महिलाओं के कल्याण के लिए 28 जून 2024 को "मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना" को शुरू करने की घोषणा की गई थी इसके बाद 01 जुलाई से आवेदन प्रिकिर्या को लागु कर दिया है और अभी 31 अगस्त तक आवेदन प्रिकिर्या चलेगी. इसी बिच सीएम एकनाथ शिंदे ने योजना के तहत पात्र 80 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 17 अगस्त को पिछले महीने जुलाई की पहली और अगस्त की दूसरी क़िस्त के पैसे के साथ 3000 ट्रांसफर कर दिए गए है. 

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के तहत अभी जानकारी के अनुसार डेढ़ करोड़ से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है और अभी आवेदन की जाँच चल रही है इसके बाद Mazi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment अगले महीने में 15 सितम्बर को जारी कर दी जाएगी. इसके बाद 15 अक्टूबर 2024 को राज्य की सभी पात्र महिलाओं को Mazi Ladki Bahin Yojana 4th Installment के 1500 रुपए डीबीटी किया जाएगा. 

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check Online

Mazi Ladki Bahin Yojana Official Website Login Password Reset / Change

Ladki Bahin Yojana Last Date - माझी लाडकी बहीण योजना Last Date जल्द - यहाँ से करें आवेदन

Mazi Ladki Bahin Yojana 4th Installment 2024 Date - लाडकी बहीण योजना पैसे कधी मिळणार आहे

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार ने पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए के हिसाब से प्रतिवर्ष 18000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है. जिसमे मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के तहत अभी तक 80 लाख से अधिक महिलाओं को दो किस्तों के साथ में 3000 रुपए मिल चुके है.

और अभी 15 अक्टूबर को Mazi Ladki Bahin Yojana 4th Installment के 1500 रुपए मिलेगें. इसके बाद आगे भविष्य में हर महीने की 15 तारीख को पैसा मिलता रहेगा. अक्टूबर माह में माझी लाडकी बहीण योजना की चौथी क़िस्त के 1500 रुपए प्राप्त करने के लिए बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवाके डीबीटी प्रिकिर्या को चालू करवाना होगा. 

बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नही, ऐसे करें 2 मिनट में पता 

  • आपको सबसे पहले uidai की ऑफिसियल साइट पर जाएं. 
  • इसके बाद अपने 12 नंबर का आधार कार्ड दर्ज करें.
  • आधार नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा.
  • ओटीपी डालने के बाद बैंक सीडिंग स्टेटेस का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करें
  • यहां आपके आधार कार्ड का अंतिम चार अंक और बैंक का नाम दिखाई देगा. 

सारांश - Mazi Ladki Bahin Yojana 4th Installment Date

दोस्तों आपको हमने इस लेख में Mazi Ladki Bahin Yojana 4th Installment Date : माझी लाडकी बहीण योजना की चौथी क़िस्त कब आएगी के बारे में जानकारी को बताया है जिससे आपके मन में आ रहें Mazi Ladki Bahin Yojana 4th Installment Date से जुड़े प्रशनों के उत्तर मिल चुके है अगर आपके अभी Mazi Ladki Bahin Yojana Apply Online नही किया है तो आप 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते है. अगर हमारे द्वारा इस लेख में दी गई Mazi Ladki Bahin Yojana 4th Installment Date से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

Mazi Ladki Bahin Yojana 4th Installment Date क्या है?

Mazi-Ladki-Bahin-Yojana-Installment

Mazi Ladki Bahin Yojana 4th Installment महिलाओं को अक्टूबर में मिलेगी. सरकार द्वारा जीआर में जानकारी के मुताबिक हर महीने की 15 तारीख को लाडकी बहीण योजना की क़िस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. 

Mazi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment Date क्या है?

Mazi-Ladki-Bahin-Yojana-Installment

Mazi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment अगले महीने में 15 सितम्बर को जारी कर दी जाएगी.

Mazi Ladki Bahin Yojana 2rd Installment Date क्या है?

Mazi-Ladki-Bahin-Yojana-Installment

सीएम एकनाथ शिंदे ने योजना के तहत पात्र 80 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 17 अगस्त को पिछले महीने जुलाई की पहली और अगस्त की दूसरी क़िस्त के पैसे के साथ 3000 ट्रांसफर कर दिए गए है.

माझी लाडकी बहीण योजना चौथा हप्ता कधी येणार?

Mazi-Ladki-Bahin-Yojana-Installment

माझी लाडकी बहीण योजना की चौथी क़िस्त महिलाओं को 15 अक्टूबर में मिलेगी. सरकार द्वारा जीआर में जानकारी के मुताबिक हर महीने की 15 तारीख को लाडकी बहीण योजना की क़िस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. 

Comments Shared by People