मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के आवश्यक कागदपत्रे - Majhi Ladki Bahin Yojana Documents Required

Category: Default » by: Jaswant » Update: 2024-08-11

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में महिलाओं को मासिक 1500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए 03 जुलाई 2024 से आवेदन प्रिकिर्या को शुरू कर दिया गया था. अगर आप भी महाराष्ट्र राज्य में रहने वाली 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच की आयु सीमा वाली महिला है तो आप भी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकती है. 

majhi ladki bahin yojana documents required

लेकिन आपको मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना अर्ज ऑनलाइन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स के बारे में जानना बहुत आवश्यक है. महाराष्ट्र सरकार ने डाक्यूमेंट्स प्रिकिर्या को भी सरल बनाकर के बदलाव किए गए है. हमने आपको इस लेख में निचे मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवश्यक सभी डाक्यूमेंट्स की सूचि को निचे दिया है. 

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के आवश्यक कागदपत्रे

महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को कागदपत्रे में कुछ छुट दी गई है जिसमे महिलाएं निचे बताये गए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के आवश्यक कागदपत्रे से आवेदन कर सकती है. 

1. आधार कार्ड आवेदन में आधार कार्ड के अनुसार नाम अंकित करें.

2. आवास प्रमाण पत्र.

Note - निम्नलिखित में से कोई एक (15 वर्ष से पहले का राशन कार्ड / 15 वर्ष से पहले का मतदाता पहचान पत्र / जन्म प्रमाण पत्र / स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र) यदि प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है.

3. अगर महिला का जन्म विदेश में हुआ है तो पति.

Note - (15 वर्ष से पहले का राशन कार्ड / 15 वर्ष से पहले का मतदाता पहचान पत्र / जन्म प्रमाण पत्र / स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र / निवास प्रमाण पत्र) इनमें से कोई एक.

4. वार्षिक आय - रु. 2.50 लाख से कम होना चाहिए

(A) पीले या नारंगी राशन कार्ड के मामले में आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है.

(B) सफेद राशन कार्ड या बिना राशन कार्ड के मामले में वार्षिक आय रु. 2.50 लाख का प्रमाणपत्र आवश्यक है.

5. नवविवाहितों के मामले में.

Note - यदि राशन कार्ड में उसका नाम अंकित नहीं है तो ऐसी नवविवाहित महिला के पति का विवाह प्रमाण पत्र वाला राशन कार्ड आय के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा.

6. बैंक के खाते का विवरण.

Note - (खाता आधार लिंक होना चाहिए)

7. लाभार्थी महिला का पुष्टिकरण पत्र और फोटो.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना अर्ज PDF Download कैसे करें

माझी लाडकी बहीण योजना 2024 कागदपत्रे में बदलाव / Majhi ladki bahin yojana documents required Update

  • यदि विदेश में जन्मी महिला का विवाह महाराष्ट्र के निवासी पुरुष से हुआ है, तो ऐसी स्थिति में उसके पति का जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र मान्य होगा.
  • यदि 2.5 लाख रुपये का आय प्रमाण उपलब्ध नहीं है, तो पीले और नारंगी राशन कार्ड वाले परिवारों को आय प्रमाण प्रमाण पत्र से छूट दी गई है.
  • योजना में परिवार की एक पात्र अविवाहित महिला को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
  • योजना के पात्रता मानदंड में कहा गया था कि लाभार्थियों का निवास प्रमाण पत्र जरूरी है. अब यदि महिला लाभार्थी के पास 15 साल पहले का निवास प्रमाण पत्र नहीं है, तो राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाण पत्र में से कोई एक होना चाहिए.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजनेसाठी कोणती कागदपत्रे आवश्यक आहेत?

  • १. आधार कार्ड अर्जामध्ये आधारकार्ड प्रमाणे नाव नमुद करावे
  • २. अधिवास प्रमाणपत्र

प्रमाणपत्र उपलब्ध नसेल तर महिलेचे (१५ वर्षापूर्वीचे रेशनकार्ड/१५ वर्षा पूर्वीचे मतदार ओळखपत्र / जन्म प्रमाणपत्र / शाळा सोडल्याचा दाखला) यापैकी कोणतेही एक.

  • ३. महिलेचा जन्म परराज्यातील असल्यास पतीचे

(१५ वर्षापूर्वीचे रेशन कार्ड / १५ वर्षापूर्वीचे मतदार ओळखपत्र / जन्म प्रमाणपत्र / शाळा सोडल्याचा दाखला/अधिवास प्रमाणपत्र) यापैकी कोणतेही एक.

  • ४. वार्षिक उत्पन्न - रु. २.५० लाखापेक्षा कमी असणे आवश्यक

अ) पिवळी अथवा केशरी शिधापत्रिका असल्यास उत्पन्न प्रमाणपत्राची आवश्यकता नाही.

ब) शुभ्र शिधापत्रिका असल्यास अथवा कोणतीही शिधापत्रिका नसल्यास वार्षिक उत्पन्न रु. २.५० लाखापर्यंत असल्याचे प्रमाणपत्र आवश्यक.

  • ५. नवविवाहितेच्या बाबतीत

रेशानकार्डवर तिच्या नावाची नोंद नसल्यास विवाह प्रमाणपत्र असलेल्या अशा नवविवाहितेच्या पतीचे रेशनकार्ड हे उत्पन्नाचा दाखला म्हणून ग्राह्य राहील.

  • ६. बँक खाते तपशील

(खाते आधार लिंक असावे)

  • ७. लाभार्थी महिलेचे हमीपत्र व फोटो

Majhi Ladki Bahin Yojana Documents Required

Maharashtra government has given some relaxation in the documents to women, in which women can apply for Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana with the necessary documents given below.

1. Aadhar card. Write the name as per Aadhar card in the application.

2. Residence certificate.

Note - Any one of the following (Ration card before 15 years / Voter ID card before 15 years / Birth certificate / School leaving certificate) if the certificate is not available.

3. Husband if the woman was born abroad.

Note - Any one of (Ration card before 15 years / Voter ID card before 15 years / Birth certificate / School leaving certificate / Residence certificate).

4. Annual income - should be less than Rs. 2.50 lakh

(A) Income certificate is not required in case of yellow or orange ration card.

(B) Annual income in case of white ration card or without ration card is Rs. Certificate of Rs 2.50 lakh is required.

5. In case of newly married.

Note - If her name is not mentioned in the ration card, then the ration card with marriage certificate of the husband of such newly married woman will be accepted as proof of income.

6. Bank account details.

Note - (Account should be Aadhar linked)

7. Confirmation letter and photo of the beneficiary woman.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के आवश्यक कागदपत्रे

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • महाराष्ट्र राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र/महाराष्ट्र राज्य का जन्म प्रमाण पत्र
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार का राशन कार्ड
  • उक्त योजना के नियमों एवं शर्तों का अनुपालन करने का वचन देना
  • माझी लाडकी बहीण योजना फॉर्म पीडीऍफ़

सारांश 

हमने आपको इस लेख में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवश्यक कागदपत्रे क्या क्या चाहिए, इसके बारे में बता दिया है. आप इस लेख में Majhi Ladki Bahin Yojana Documents Required की लिस्ट को अलग अलग हिंदी, मराठी और इंग्लिश भाषा में देख सकते है. अगर आपको मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना 2024 कागदपत्रे से समन्धित कोई प्रशन पूछना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कोमेंट करके पूछ सकते है इसके आलावा आप मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की जानकारी के लिए हमारी इस वेबसाइट https://loanplan.org को नोट कर सकते है. आपको इस साईट पर केवल मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना से जुडी जानकारी मिलेगी.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के आवश्यक कागदपत्रे क्या क्या है?

Default

लाभार्थी का आधार कार्ड, महाराष्ट्र राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र/महाराष्ट्र राज्य का जन्म प्रमाण पत्र,सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी परिवार के मुखिया का, आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये तक होनी चाहिए), बैंक खाते की पासबुक के प्रथम पृष्ठ की फोटोकॉपी,पासपोर्ट साइज फोटो, परिवार का राशन कार्ड और उक्त योजना के नियमों एवं शर्तों का अनुपालन करने का वचन देना आदि डाक्यूमेंट्स चाहिए.

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजनेची आवश्यक कागदपत्रे कोणती आहेत?

Default

लाभार्थीचे आधार कार्ड, महाराष्ट्र राज्याचे अधिवास प्रमाणपत्र/महाराष्ट्र राज्याचे जन्म प्रमाणपत्र, सक्षम अधिकाऱ्याने जारी केलेले कुटुंब प्रमुखाचे उत्पन्न प्रमाणपत्र (वार्षिक उत्पन्न 2.50 लाखांपर्यंत असावे), बँक खाते पासबुकचे पहिले पान. फोटोकॉपी, पासपोर्ट आकाराचा फोटो, कौटुंबिक रेशन कार्ड आणि उक्त योजनेच्या अटी व शर्तींचे पालन करण्याचे हमीपत्र इत्यादी कागदपत्रे आवश्यक आहेत.

Comments Shared by People