Mahatari Vandana Yojana 5th Installment: महतारी वंदन योजना की 5वीं किस्त इस दिन आयगी

Category: Default » by: Lalchand » Update: 2024-07-11

महिलाओ को हर महीने मिलने वाले 1000 रूपए की क़िस्त जो महतारी वंदन योजना के तहत सरकार द्वारा बैंक खाते में भेजी जाती है उसकी पांचवी क़िस्त कब आयगी जो महिलाए महतारी वंदन योजना से जुडी उन महिलाओ को आने वाली 5 क़िस्त का इन्तजार है महतारी वंदन योजना के बारे में आप जानते ही होंगे जो छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य की गरीब व कमजोर वर्ग के परिवार की महिलाओ को हर महीने 1000 रूपए सहायता राशी के रूप में दिए जाते है इस योजना को मार्च में शुरू की किया गया है और 10 मार्च को पहली क़िस्त जारी की गई है और अब तक इस योजना की 4 क़िस्त 1000 -1000 रूपए महिलाओ के बैंक खातो में ट्रांसफर कर दिए गए है |

दोस्तों इस लेख में हमने विस्तार से बताया है की महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन वाली महिलाओ 5 वीं क़िस्त किस दिन मिलेगी इसके अलावा आने वाले सभी किस्ते महिलाओ को किस तरह दी जायगी साथ में महतारी वंदन योजना के नए अपडेट के बारे में जानकारी दी है अगर आपके परिवार में महिलाए जिन्होंने महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन किया था तो यह आर्टिकल आपके लिए इसे लास्ट तक पढ़े 

Mahatari Vandana Yojana 5th Installment: महतारी वंदन योजना की 5वीं किस्त इस दिन आयगी

महतारी वंदन योजना की 5वीं किस्त इस दिन आयगी

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा महिलाओ को सालाना 12000 रूपए समान 12 किस्तों में सहायता राशी प्रदान करने की घोषणा की थी उसके बाद मार्च 2024 से महिलाओ को हर महीने 1000 रु क़िस्त मिलना शुरू कर दिया गया जिसके बाद पहले क़िस्त 10 मार्च 2024 को भेजी गई उसके बाद अप्रैल में दूसरी क़िस्त 1000 रूपए भेज दी गई और इसके मई में 3 क़िस्त भी महिलाओ के बैंक खातो में ट्रांसफर कर दी गई थी और जून के महीने में 10 तारीख 4 क़िस्त महिलाओ को मिल चुकी है अब महिलाओ 5वीं क़िस्त इन्तजार है |

तो आपको बता की महिला को महतारी वंदन योजना की 5वीं किस्त जुलाई महीने में 5 से 10 तारीख के बिच में मिलेगी जो महिलाओ के बैंक खाते में ट्रांसफर की जायगी जो महिलाए महतारी वंदन योजना की 5वीं किस्त के इन्जार में है उन्हें 10 जुलाई तक इन्तजार करना होगा और 10 जुलाई 2024 को पांचवी क़िस्त महिलाओ बैंक खाते में मिल जायगी 

छात्रो को फ्री में मिलेगा टेबलेट , फ्री टेबलेट योजना 2024

Mahatari Vandana Yojana 5th Installment Keypoint

नाममहतारी वंदन योजना की 5वीं किस्त
लाभ1000 रूपए क़िस्त
राज्यछत्तीसगढ़ 
योजना शुरूमार्च 2024
official website mahtarivandan.cgstate.gov.in

महतारी वंदन योजना की 5वीं किस्त ऑनलाइन चेक कैसे करे ?

महतारी वंदन योजना की पांचवी क़िस्त महिला ऑनलाइन चेक कर सकती है इसके लिए हमने यहा चरण दर चरण बताया है की ऑनलाइन क़िस्त चेक करने का तरीका क्या है इस तरीके से महिलाए अपनी 1000 रूपए की 5वीं क़िस्त चेक कर सकते है |

  •  महिलाए सबसे पहले महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज में दिए गए “थ्री लाइन” पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपको कई विकल्प नजर आएंगे, यहां दिए गए “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • फिर आपके सामने नया पेज प्रदर्शित होगा, 
  • इसमें आपको अपना लाभार्थी क्रमांक, मोबाइल नंबर या आधार नंबर एंटर करके दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • फिर सभी डिटेल्स सबमिट करनी होगी, जानकारी सबमिट करते ही आपके सामने महतारी वंदन योजना पेमेंट स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगा, जहां आप भुगतान की पूरी स्थिति देख पाएंगे।
पीएम सूर्य घर योजना सब्सिडी कैसे चेक करे |

महतारी वंदन योजना की 5वीं किस्त व आगे मिलने वाली सभी किस्ते 

महतारी वंदन योजना में जो क़िस्त मिलेगी इस पुरे वर्ष में इस तरह से जो हर महीने किस कीस तारीख 1000 रूपए किस्ते मिलती रहेगी यहा इस टेबल में देखे 

पहली क़िस्त 10 मार्च 2024
दूसरी क़िस्त 10 अप्रैल 2024 
तीसरी क़िस्त10 मई 2024
चोथी क़िस्त 10 जून 2024
पांचवी क़िस्त 10 जुलाई 2024
छठी क़िस्त 10 अगस्त 2024
सातवीं क़िस्त 10 सितम्बर 2024
आठवीं क़िस्त10 अक्टूबर 2024
नवीं क़िस्त 10 नवम्बर 2024
दसवीं क़िस्त10 दिसम्बर 2024

Comments Shared by People