महाराष्ट्र लाडला भाई योजना अप्लाई: Ladla Bhai Yojana Online Apply Link

Category: Default » by: Lalchand » Update: 2024-07-19

Maharashtra State Goverment Ladla Bhai Yojana :- बेरोजगारी सबसे बड़ा मुदा है एसे युवाओ को सरकारी नौकरी देना मुश्किल है और रोजगार प्रदान करना भी एक कठिन कार्य है लेकिन सरकार महाराष्ट्र के युवाओ को रोजगार देने के लिए व स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए ladla Bhai Yojana 2024  शुरू की है इस योजन से युवाओ को रोजगार पाने में मदद मिलेगी साथ में सरकार द्वारा आर्थिक मदद भी की जायगी महाराष्ट्र राज्य में लाडला भाई योजना के तहत 10 लाख युवाओ को रोजगार के लिए तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है |

Ladla Bhai Yojana क्या है, लाडला भाई योजना के लिए आवेदन कैसे करे, लाडला भाई योजना के फायदे, पात्रता , दस्तावेज आदि के बारे में विस्तार से जानेगे साथ में Ladla Bhai Yojana Registration Process, Status Check आदि के बारे में भी आपको यहा नीची पूरी जानकारी मिलेगी |

महाराष्ट्र लाडला भाई योजना 2024 Ladla Bhai Yojana Online Apply Link

Ladla Bhai Yojana Online Apply Link

महाराष्ट्र राज्य के युवाओ के लिए शुरू की गई लाडला भाई योजना के बारे में तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं तो हमने यहा विस्तार से बताया है बहुत से युवा यह खोज रहे है की लाडला भाई योजना अप्लाई लिंक क्या है जिसके माध्यम से ladla Bhai Yojana के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सके और ऑनलाइन अप्लाई कर सके तो सबसे पहले हम योजना के बारे में आपको विस्तार से जानकरी देते है और साथ में ऑफिसियल वेबसाइट और Apply Link आदि प्रदान करते है |

Ladla Bhai Yojana Maharashtra 2024 युवाओ को रोजगार के लिए प्रेरित करने व रोजगार के लिए कोशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना है ताकि युवाओ को कई तरह नई नई तकनिक / व्यवसायिक ट्रेनिंग दी जा सके जिसके बाद युवा अपने रोजगार स्वय स्थापित कर सके अनेक क्षेत्र में अलग अलग तरह के नौकरी या स्वरोजगार कर सके इसके लिए राज्य के 10 लाख युवाओ को लाडला भाई योजना के तहत लाभ दिया जायगा |

Ladla Bhai Yojana keypoint

विषय -वस्तुविवरण
योजना का नामलाडला भाई योजना 2024 (Ladla Bhai Yojana Maharashtra)
राज्यमहाराष्ट्र
संगठनमहाराष्ट्र राज्य सरकार
योजना के घोषणा कर्तामुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की घोषणाजुलाई 2024
लाभयुवाओ को फ्री में प्रशिक्षण व प्रशिक्षण के दोरान हर महीने 6000 से 10000 रूपए तक सैलरी
आवेदन प्रकारऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आवेदन की शुरुआतJulu 2024
आवेदन की अंतिम तिथिघोषणा की जाएगी
शैक्षणिक योग्यता12वीं कक्षा उत्तीर्ण और संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष
पात्रमहाराष्ट्र राज्य के युवा
Official WebsiteLadla Bhai Yojana Website

लाडला भाई योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा Ladla Bhai Yojana की घोषणा 17 जुलाई 2024 को की गई जिसके बाद इस योजना में जल्द से जल्द अधिकारिक वेबसाइट जैसे ladla bhai yojana.gov.in शुरू करके युवाओ से आवेदन मांगे जायंगे और युवा इस तरह की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर पायंगे अभी जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट लिंक सरकार द्वारा जारी किया जायगा जिसके बाद हम यहा आपको अपडेट प्रदान करेंगे |

महाराष्ट्र लाडला भाई योजना अप्लाई लिंक क्या है ?

Ladla Bhai Yojana Apply Link वह लिंक होगा जिसके माध्यम से युवा योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते है यानी योजना में पहले युवाओ को ऑनलाइन अप्लाई करना है जिसके बाद पात्र युवाओ को प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण दिया जायगा इसके लिए युवा पहले अप्लाई लिंक के माध्यम से योजना के लिए आवेदन करे आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और "New Register" पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म सबमिट करे |

Ladla Bhai Yojana Online Apply Benefits

  • ladla Bhai yojana के पात युवाओ को फ्री में प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) दी जायगी |
  • हर युवा को ट्रेनिंग के दोरान योगता अनुसार 10 हजार रूपए प्रतिमाह दिए जायंगे |
  • युवाओ को रोजगार पाने के लिए सरलता होगी |
  • विभिन्न क्षेत्र में युवाओ को नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे |
  • युवाओ को स्वरोजगार के लिए भी मदद मिलेगी |
  • महाराष्ट्र राज्य के 10 लाख युवा लाभाविंत होंगे |

महाराष्ट्र लाडला भाई योजना अप्लाई डाक्यूमेंट्स

लाडला भाई योजना का आवेदन अप्लाई करने के लिए आवेदकों को आवश्ययक दस्तावेज की आवश्यकता होगी जिनकी लिस्ट यह दी गई है यह दिए गए दस्तावेज लिस्ट अधिक हो सकती जो योगता अनुसार व श्रेणी अनुसार आवश्यकता होगी |

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक 
  • आवेदक पैन कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक जाती प्रमाण पत्र
  • परिवार आय प्रमाण पत्र
  • अनारक्षित श्रेणी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जैसे -कक्षा 12वीं की मार्कशीट, डिग्री या डिपलोमा
  • ईमेल और हस्ताक्षर आदि।

Ladla Bhai Yojana Online Apply Link

महाराष्ट्र लाडला भाई योजना अप्लाई लिंक के माध्यम से आवेदन करने के लिए आप सीधे अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है जिसमे New User Apply या फिर New Registration का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा 

 Ladla Bhai Yojana Online Apply Process // लाडला भाई योजना आवेदन फॉर्म

अगर आप लाडला भाई योजना के लिए Online Apply करना चाहते है तो यहा दिए गए इन स्टेप को फॉलो करके इस तरीके से आवेदन कर सकेंगे इसके लिए निचे स्टेप लिस्ट देखे |

  • सबसे पहले आपको लाडला भाई योजना Official website पर जाना है |
  • इसके बाद आपके सामने होम खुलेगा जिसमे New User Registration ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना है होगा और रजिस्टर करना होगा |
  • रजिस्टर होने के बाद लॉग इन करना है और आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जायगा |
  • इसमें आपको अपना नजदीकी प्रशिक्षण सेण्टर आदि सेलेक्ट करना है |
  • फिर आपको प्रशिक्षण टाइप सेलेक्ट करना है |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में अन्य जानकारी जो मांगी जाए वह भरकर फॉर्म को फाइनल सबमिट करे |
  • इस तरह से आपका लाडला भाई योजना का फॉर्म सबमिट हो जायगा |

Ladla Bhai Yojana 2024  के लिए सरकार द्वारा नए दिशा निर्देश भी जारी किए जायंगे साथ में अधिकारिक वेबसाइट व ladla Bhai Yojana Apply Link भी जारी किया जायगा जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे | हम आपको यहा समय समय पर लाडला भाई योजना के नए अपडेट देते रहेंगे |

FAQ

लाडला भाई योजना की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Default

लाडला भाई योजना के लिए सरकारी अधिकारिक वेबसाइट कुछ इस तरह से होगी ladla bhai yojana.gov.in हाल में इस योजना की घोषण हुई है और जल्द इसके लिए वेबसाइट जारी की जायगी |

लाडला भाई योजना के लिए अप्लाई लिंक ?

Default

लाडला भाई योजना के लिए अप्लाई लिंक https://meraladlabhai.gov.in/new-registration/  कुछ तरह से होगा जिसके माध्यम से युवा Ladla bhai yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे |

लाडला भाई योजना महाराष्ट्र के लिए कौन पात्र है?

Default

महाराष्ट्र राज्य के 18 वर्ष से अधिक आयु के बेरोजगार युवा जो 12वीं पास है वह युवा इस योजना के लिए पात्र होंगे 

Comments Shared by People