Mazi Ladki Bahin Yojana Portal Login - लाडकी बहीण योजना Login कैसे करें
Mazi Ladki Bahin Yojana Portal Login - हल्लो दोस्तों, अगर आप भी महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई माझी लाडकी बहीण योजना के पोर्टल पर Login करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए, क्योंकि में आपको इस लेख में लाडकी बहीण योजना Login कैसे करें के बारे में प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ. अभी लाडकी बहीण योजना Login करना एक बहुत ही सरल तरीका है.
क्योंकि आपको लाडकी बहीण योजना Login करने के लिए सिर्फ अपना मोबाईल नंबर और पासवर्ड डालना होगा, जो आपकी आवेदन करते समय मिला होता है अगर आपके पास पासवर्ड नही है और आप पोर्टल के द्वारा Online Apply करना चाहते है तो ऐसे में आपको लाडकी बहीण योजना Login करने से पूर्व पोर्टल पर स्वय को रजिस्टर करके login id और password प्राप्त करना होगा.
लाडकी बहीण योजना Login
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे जी द्वारा लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन करने की प्रिकिर्या को और सरल बनाने के लिए 25 जुलाई को मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना official website maharashtra लांच की गई थी इसका लिंक https://ladakibahin.maharashtra.gov.in है. अब महिलाएं Mazi Ladki Bahin Yojana Portal Login करने के बाद स्वय ऑनलाइन पंजीकरण कर सकती है.
लेकिन महिलाओं को Mazi Ladki Bahin Yojana 2024 Apply Online करने से पूर्व लाडकी बहीण योजना Portal पर अपने आप को पंजीकृत करना होगा, इसके बाद आपको मिलने वाले पासवर्ड से आप स्वय लाडकी बहीण योजना Login कर सकते है इसके बाद आप आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ में 31 अगस्त लास्ट डेट तक लाडकी बहीण योजना Online Apply Link से आवेदन कर सकती है.
Ladki Bahin Yojana Portal Login - लाडकी बहीण योजना Login कैसे करें
आपको महाराष्ट्र लाडकी बहीण योजना Login करने के लिए सबसे पहले लाडकी बहीण योजना Portal की Official Website पर जाना होता है हमने आपको निचे लाडकी बहीण योजना Portal का सीधा लिंक उपलब्ध करवा दिया है.
- सबसे पहले लाडकी बहीण योजना Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.
- वेबसाइट के होम पेज में आपको "अर्जदार लॉगइन" का लिंक दिखाई देगा.
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना है, इसके बाद आपकी स्क्रीन पर न्यू पेज खुलेगा.
- अब आपके सामने यहाँ पर लाडकी बहीण योजना Login Form खुलेगा.
- इसमें आपको अपना मोबाईल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है.
- इसके बाद निचे Login के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार से आप लाडकी बहीण योजना पोर्टल पर आसानी से Login कर सकते है.
Ladki Bahin Yojana Portal पर स्वय को Register कैसे करें - लाडकी बहीण योजना Register कैसे करें?
जब आप लाडकी बहीण योजना Portal से ऑनलाइन अप्लाई करेगें या आवेदन की स्थिति जानना चाहेगें, तो ऐसे में आपको लाडकी बहीण योजना Login करना होगा. इसके लिए आपको आपके पंजीकृत मोबाईल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. अगर आपके पास में पासवर्ड नही है तो आपको पोर्टल पर जाकर के सबसे पहले स्वय को register करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले लाडकी बहीण योजना Official Website पर जाना होगा जिसका लिंक आपको निचे दिए हुआ है.
- सबसे पहले लाडकी बहीण योजना Official Website पर जाएँ.
- वेबसाइट के होम पेज में "अर्जदार लॉग इन" के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपको आगे के न्यू पेज में "Doesn’t have account Create Account ?" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा. जो इस तरह से दिखाई देगा.
- यहाँ पर आपके सामने माझी लाडकी बहीण योजना वेब पोर्टल पर रजिस्टर करने का फॉर्म खुलेगा, जिसमे मांगी गई सभी जानकारी को भरना आवश्यक है.
- आवश्यका विवरण जैसे Full Name As Per Aadhar (In English)*, Full Name as per Aadhar, Mobile No.*, Mobile No., Password*, Password, Confirm Password*, Confirm Password, District*, Select District, Taluka*, Select Taluka, Village*, Select Village, Municipal Corporation / Council*, Select Municipal Corporation, Authorized Person*, Select Authorized Person सिलेक्ट करना होगा.
- अब आपको निचे Accept Terms and condition पर टिक करना होगा, और Login के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपको आपके मोबाईल नंबर पर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा जिससे आप लाडकी बहीण योजना Login कर सकते है.
लाडकी बहीण योजना Login कैसे करें - How To Login Mazi Ladki Bahin Yojana Portal
- सबसे पहले लाडकी बहीण योजना Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा.
- वेबसाइट के होम पेज में आपको "अर्जदार लॉगइन" का लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने यहाँ पर लाडकी बहीण योजना Login Form खुलेगा.
- इसमें आपको अपना मोबाईल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है.
- इसके बाद निचे Login के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार से आप लाडकी बहीण योजना पोर्टल पर आसानी से Login कर सकते है.
सारांश - Mazi Ladki Bahin Yojana Portal Login
दोस्तों हमने आपको इस लेख के माध्यम से लाडकी बहीण योजना Login कैसे करें के बारे में पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया है जिससे आप आसानी से लाडकी बहीण योजना Login कर सकते है. अगर आपको इस लेख में दी गई लाडकी बहीण योजना Login से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें. आप मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की जानकारी के लिए हमारी इस वेबसाइट https://loanplan.org को नोट कर सकते है. आपको इस साईट पर केवल मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना से जुडी जानकारी मिलेगी.
लाडकी बहीण योजना Login कैसे करें?
सबसे पहले लाडकी बहीण योजना Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के होम पेज में आपको "अर्जदार लॉगइन" का लिंक पर क्लिक करना है. अब आपके सामने यहाँ पर लाडकी बहीण योजना Login Form खुलेगा. इसमें आपको अपना मोबाईल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है. इसके बाद निचे Login के बटन पर क्लिक करें. इस प्रकार से आप लाडकी बहीण योजना पोर्टल पर आसानी से Login कर सकते है.
लाडकी बहीण योजना Login करने के लिए क्या क्या चाहिए?
आपको लाडकी बहीण योजना Login करने के लिए सिर्फ अपना मोबाईल नंबर और पासवर्ड डालना होगा, जो आपकी आवेदन करते समय मिला होता है अगर आपके पास पासवर्ड नही है और आप पोर्टल के द्वारा Online Apply करना चाहते है तो ऐसे में आपको लाडकी बहीण योजना Login करने से पूर्व पोर्टल पर स्वय को रजिस्टर करके login id और password प्राप्त करना होगा.
Comments Shared by People