Intership Scheme Budget 2024 Online Apply - इंटर्नशिप योजना बजट 2024 ऑनलाइन आवेदन करें

Category: sarkari-yojana » by: Lalchand » Update: 2024-07-25

Pm Intership Scheme Budget 2024 Online Apply :- देश के युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मोदी सरकार द्वारा एक नई योजना की घोषणा की गई है इस योजना में देश के एक करोड़ युवाओ को रोजगार दिया जायगा साथ में बेरोजगार युवाओ को 5000 रूपए भत्ता भी  इंटर्नशिप योजना बजट 2024 के तहत प्रदान किया जायगा | 23 जुलाई 2024 को केन्द्रीय बजट जारी किया गया इस बजट में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा की गई जिसमे देश के 1 करोड़ युवाओ को रोजगार देने की बात कही गई है |

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको Intership Scheme Budget 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप Intership Scheme Budget 2024 online Apply कर सकेंगे, साथ में Intership Scheme Budget 2024 के लाभ, Intership Scheme Budget 2024 official Website और इंटर्नशिप योजना क्या है, आदि जानकारी के लिए लास्ट तक पढ़े |

Intership Scheme Budget 2024 Online Apply - इंटर्नशिप योजना बजट 2024 ऑनलाइन आवेदन करें

इंटर्नशिप योजना बजट 2024 क्या है ?

What is Internship Scheme Budget 2024 - प्रधानमंत्री मोदी सरकार की तीसरी टर्म का यह पहला बजट पेश किया गया जिसमे देश के नागरिको के लिए कई अहम् घोषणा हुई जिसमे Intership Scheme Budget 2024 भी एक अहम् घोषणा थी जिसमे देश में बेरोगारी को कम करने के लिए और बेरोजगार युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए और बेरोजगार युवाओ को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए Intership Scheme Budget 2024 को शुरू किया इस योजना के माध्यम से बड़ी बड़ी कंपनियों में नौकरी उपलब्ध कराई जायगी साथ में बेरोजगार युवाओ को हर महीने 5000 रूपए भत्ता दिया जायगा |

Intership Scheme Budget 2024 में बेरोजगार छात्रो और युवाओ को कई तरह कोशल प्रशिक्षण भी प्रदान किए जायंगे जिनके लिए भी सरकार अनेक क्षेत्र में सेण्टर खोलेगी जिनमे युवा नौकरी के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर पायंगे और विभिन्न क्षेत्र में अपना अनुभव प्राप्त कर पायंगे |

सरकार देगी बेरोजगार युवाओं को हर महीने 5000 रुपए इंटर्नशिप भत्ता योजना 2024

Intership Scheme Budget 2024 Keypoint

योजना नामIntership Scheme Budget 2024
क्षेत्रभारत
योजना घोषणा23 जुलाई 2024
योजन का उद्देश्यदेश के 1 करोड़ युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराना और युवाओ के भविष्य को उज्जवल बनाना |
लाभएक करोड़ बेरोजगार योजनाओ को रोजगार और 5000 रूपए हर महीने भत्ता |
Application FormApplication PDF
Apply ProcessOnline
Official WeebsitteAvailable soon

इंटर्नशिप योजना बजट 2024 का उद्देश्य 

आज बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है और युवाओ को रोजगार चाहिए जिससे वह अपने जीवन को सही तरीके से चला सके सरकार का उद्देश्य आगामी 5 वर्षो में 1 करोड़ युवाओ को रोजगार प्रदान है और जो युवा बेरोजगार है उन्हें आर्थिक मदद करके युवाओ को प्रेरित करना है ताकि देश में रोजगार के अवसर बढे और अधिक से अधिक नौकरी व्यवसाय, रोजगार आदि उपलब्ध हहो सके |

Intership Scheme Budget 2024 के माध्यम से कंपनियों और युवाओ के बिच इंटर्नशिप को बढ़ावा दिया जायगा ताकि नौकरी ढूढने में आसानी से हो युवाओ के अनुभव के अनुसार उन्हें आसानी से सरकारी प्राइवेट आदि रोजगार मिल सके |

Intership Scheme Budget 2024 की विशेषता |

  • इंटर्नशिप योजना बजट 2024 रोजगार को बढ़ावा देने वाली योजना है |
  • बेरोजगार युवाओ को नौकरी पाने में आसानी होगी |
  • देश की बड़ी कंपनियों को अनुभवी कमचारियो की तलास करने में आसानी होगी |
  • देश में रोजगार प्राप्त करना आसान हो जायगा |
  • अपने क्षेत्र का अनुभव प्राप्त करना और अपने अनुभव के क्षेत्र में रोजगार खोजना आसान होगा |
  • हर वर्ष लाखो युवाओ को आसानी से रोजगार मिल सकेंगे |

इंटर्नशिप योजना बजट 2024 के लाभ

Intership Scheme Budget 2024 में युवाओ को जो लाब्भ मिलेगा वह इस प्रकार से है |

  • देश में एक करोड़ युवाओ को रोजगार दिया जायगा |
  • बेरोजगार युवाओ को हर महीने 5000 रूपए 
  • रोजगार के लिए फ्री में कोशल प्रशिक्षण आदि भी युवाओ को प्रदान किया जायगा |
  • आगामी 5वर्षो में 1 करोड़ रोजगार उपलब्ध होंगे |
  • 18 वर्ष से अधिक के युवाओ को योजना का लाभ दिया जायगा |

Intership Scheme Budget 2024 की पात्रता |

इंटर्नशिप योजना बजट 2024 का लाभ लेने के लिए कोनसे युवा पात्र होंगे इसके लिए आप यहा निचे देख सकते है |

  • भारतीय नागरिक युवा इंटर्नशिप योजना बजट 2024 के लिए पात्र होंगे |
  • इस योजना के लिए सिर्फ बेरोजगार युवाओ को ही लाभ दिया जायगा |
  • युवाओ की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के युवा इस योजना के लिए पात्र होंगे |
  • शेक्षणिक योग्यता में युवा 12 + , ITI, डिग्री डिप्लोमा, आदि |
  • आवेदक के परिवार की आय 2 लाख रूपए तक |
  • आवेदक के पास पहले से कोई नौकरी नहीं होना चाहिए |

Intership Scheme Budget 2024 Online Apply

इंटर्नशिप योजना बजट 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप यहा दी गई चरण दर चरण जानकारी को देखे और अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करे |

  • आवेदक सबसे पहले इंटर्नशिप योजना बजट 2024 की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • अब इसके बाद होम पेज में New Registration पर क्लीक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायगा जिसमे मोबाइल नंबर , ईमेल ID आदि टाइप करे 
  • अन्य रजिस्ट्रेशन डिटेल टाइप करके Register पर क्लिक करे |
  • अब मोबाइल वेरिफिकेशन पूरा करते ही रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायगा |
  • इसके बाद आपको लॉग इन पर क्लिक करके लॉग इन कर लेना है |
  • लॉग इन करके आप योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते है |

PM Intership Scheme Online Application Submit

ऊपर दिए गए तरीके के माध्यम से जब आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेते है उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए निम्न स्टेप को देखना चाहिए |

  • रजिस्ट्रेशन उमीदवार लॉग इन पर क्लिक करे |
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड ओपन होगा इसमें Apply Now बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायगा जिसमे आवेदक की जानकारी भरे |
  • एप्लीकेशन पूरा भरने के बाद दस्तावेज अपलोड करे |
  • आवेदन में पूरी जानकारी भरने व दसतावेज अपलोड करने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करे |
  • इस तरह से आपका Intership Scheme Budget 2024 का Application ऑनलाइन सबमिट हो जायगा |

इंटर्नशिप योजना बजट 2024 apply Documents

के लिए इन्छुक उमीदवार जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते है वह निम्न दस्तावेज तैयार रखे |

  • आधार कार्ड - पहचान के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा |
  • शेक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र - युवा का एजुकेशन सर्टिफिकेट जहा तक युवा ने पढाई की है जैसे मार्कसीट , डिग्री , डिप्लोमा आदि |
  • आधार से लिंक बैंक खाता पास बुक - लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक खाता पास बुक |
  • मूल निवास प्रमाण 
  • जाती प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल नंबर / Email ID

1kw Solar Panel Price With Subsidy

Intership Scheme Official Website

Intership Scheme Budget 2024 के लिए नया पोर्टल शुरू किया जायगा जिसके माध्यम से युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पायंगे और Intership Scheme Budget 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर पायंगे साथ में Intership Scheme Budget 2024 भत्ता प्राप्त करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन स्टेटस , लिस्ट आदि भी चेक कर सकेंगे |

Intership Scheme Budget 2024 के लिए लिस्ट स्टेटस , एप्लीकेशन पीडीऍफ़ , Guideline PDF , Official Notification आदि अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे | इसके लिए जल्द  सरकार द्वारा नई वेबसाइट जैसे pmintership.gov.in जैसे वेबसाइट लोंच करेगी |

PM Internship Scheme Budget 2024 क्या है?

sarkari-yojana

PM Internship Scheme Budget 2024 मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य देश के 1 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के तहत, बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और 5000 रुपये का मासिक भत्ता भी दिया जाएगा।

इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए क्या पात्रता आवश्यक है?

sarkari-yojana

इस योजना के लिए पात्र होने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए, बेरोजगार होना चाहिए, आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और उसके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये तक होनी चाहिए। आवेदक के पास न्यूनतम 12वीं कक्षा या ITI, डिग्री या डिप्लोमा जैसी शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।

योजना के तहत आवेदन कैसे करें?

sarkari-yojana

आवेदक को PM Internship Scheme Budget 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत, आवेदक को मोबाइल नंबर, ईमेल ID आदि विवरण भरने होंगे और रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

sarkari-yojana

आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक हैं:


आधार कार्ड

शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (जैसे मार्कशीट, डिग्री, डिप्लोमा)

आधार से लिंक बैंक खाता पासबुक

मूल निवास प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज़ फोटो

मोबाइल नंबर / ईमेल ID

योजना के तहत क्या लाभ मिलते हैं?

sarkari-yojana

 योजना के तहत, 1 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, और बेरोजगार युवाओं को हर महीने 5000 रुपये का भत्ता मिलेगा। इसके अलावा, युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

Comments Shared by People