2 KW Solar Subsidy : 2 किलो वाट के सोलर पर कितनी सब्सिडी मिलती है जाने

Category: pm-surya-ghar-yojana » by: Lalchand » Update: 2024-07-08

सरकार जो सोलर पर सब्सिडी दे रही है "पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना" के तहत इसमें आवेदकों को 2 किलो वाट के सोलर पर कितनी सब्सिडी मिलती है यह सवाल आपके मन में भी होगा तो चलिए इस पोस्ट में हम आपको बतायंगे की सरकार द्वारा 2 kilo wat Solar पर कितनी सब्सिडी दी जाती है और 2 किलो वाट का सोलर पैनल लगाने में कुल कितना रूपए का खर्चा आता है साथ में हम आपको Solar Panel Subsidy Calculator के बारे में बतायंगे जिससे आप किसी भी सोलर पैनल की सब्सिडी कैलकुलेट कर सकते है |

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर फ्री बिजली प्राप्त करना चाहते है और सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमे हम आपको बतायंगे की सरकार 2KW के सोलर पैनल पर कितनी रूपए की सब्सिडी देगी व सोलर पैनल पर कितना खर्चा आयगा |

2 KW Solar Subsidy : 2 किलो वाट के सोलर पर कितनी सब्सिडी मिलती है जाने

2 किलो वाट के सोलर पर कितनी सब्सिडी मिलती है

यह तो आप भी जानते है की प्रधनमंत्री नरेद्र मोदी जी द्वारा Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana सुरु की गई है जिसमे सब्सिडी दी जाती है तो अगर आप 2 किलो वाट का सोलर पैनल लगाते है तो उस पर सरकार 60000 रूपए की सब्सिडी प्रदान करती है और अगर बात करे की 2 KW Solar Panel Price की टोटल प्राइस 80,000 - 90,000 रूपए तक खर्चा आता है जिसमे 60,000 रूपए सब्सिडी मिलती है 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में मिलने वाली सब्सिडी को आप कैलकुलेटर के माध्यम से KW के आधार पर भी कैलकुलेट कर सकते है इसके लिए आप PM Surya Ghar Subsidy Calculator का इस्तेमाल कर सकते है |

Keypoint 2 KW Solar Subsidy

पोस्ट नाम2 किलो वाट के सोलर पर कितनी सब्सिडी मिलती है 
योजना नामपीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
सब्सिडी2 KW पर 60000 रूपए सब्सिडी मिलती है |
टोटल खर्चा80,000 रूपए के लगभग सोलर का खर्चा होता है 
सोलर कैसे लगवाएसोलर के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा उसके बाद कम्पनी अपने आप सोलर लगायगी
Official websitewww.pmsuryaghar.gov.in

Pm Solar Subsidy Calculator Online

सोलर पैनल योजना में मिलने वाली सोलर पर सब्सिडी को आप ऑनलाइन कैलकुलेट कर सकते है इसके लिए कई कैलकुलेटर है जिनके माध्यम से आप यह पता कर सकते है की कितने किलो वाट के सोलर पर आपको कितनी सब्सिडी मिलेगी इसके लिए इन चरणों का पालन करके ऑनलाइन सोलर पैनल सब्सिडी कैलकुलेट कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको PM Solar Subsidy Calculator पर जाना है 
  • अब आपके सामने एक कैलकुलेटर खुलेगा इस कैलकुलेटर में आपको सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है 
  • इसके बाद आपको Solar KW सेलेक्ट करना है जैसे 2 KW फिर आपको अपने परिवार की इनकम सेलेक्ट करनी है |
  • अब आपको कैलकुलेटर में अपना बजट की आप कितने रूपए तक खर्चा कर सकते है
  • इसके बाद आपको सेलेक्ट करना की आपके घर में आवरेज महीने की कितनी यूनिट बिजली खर्च होती है 
  • और लास्ट में आप Calculate पर क्लिक कर दे आपके सामने सब्सिडी आ जायगी 
  • इसी तरह से आप Solar Subsidy Calculator के माध्यम ऑनलाइन पता कर सकते है की कितने किलो वाट के सोलर पर आपको कितनी सब्सिडी मिलेगी |

2 KW का सोलर लगाने के आवश्यक पात्रता 

सबसे पहले हम आपको यह बता दे की अगर आप अपने घर की छत पर 2 KW का सोलर पैनल लगवाना चाहते है तो आपको निम्न पात्रता की आवश्यकता होगी |

  • आप भारत के स्थाई नागरिक होने चाहिए 
  • आपके पास बिजली कनेक्शन होना चाहिए 
  • परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए 
  • आवेदक द्वारा पहले किसी सोलर पर सब्सिडी प्राप्त ना की हो 
  • आवेदक के पास सोलर लगाने के लिए प्रयाप्त छत हो जिसमे सोलर सेटअप किया जा सके 

2 किलो वाट का सोलर पैनल लगाने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • बैंक खाता जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए 
  • बिजली का बिल 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल नंबर / ईमेल ID

2 KW का सोलर पैनल महीने में कितनी बिजली बनाता है ?

Solar Panel लगवाने से पहले यह जानना जरुरी है की 2 किलो वाट का सोलर पैनल महीने में कितनी यूनिट बिजली बनायगा और हर रोज कितनी यूनिट बिजली बनायगा तो आपको बता की अगर आप 2 KW का सोलर पैनल एक दिन में 3 से 4 यूनिट बिजली बनायगा और हर महीने 200 यूनिट तक बिजली बनायगा |

अगर आपके घर में महीने 200 यूनिट तक ही बिजली खर्च होती है तो आप 2 किलो का सोलर पैनल लगवा सकते है अगर इससे कम बिजली खर्च होती है तो भी आपको 2 Kilo वाट का सोलर लगवा सकते है लेकिन अगर आपको अधिक यूनिट बिजली आवश्यकता है तो आपको 3 या इससे अधिक किलो वाट का सोलर लगवाना चाहिए |

FAQ

2 किलो वाट के सोलर पर कितनी सब्सिडी मिलती है?

pm-surya-ghar-yojana

भारत सरकार द्वारा 2 किलो वाट के सोलर पैनल पर 60000 रूपए सब्सिडी दी जा रही है जो pm surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत मिलती है इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है |

2 किलो वाट के सोलर पैनल की कीमत कितनी है?

pm-surya-ghar-yojana

अगर कोई अपने घर की छत पर 2 KW का सोलर पैनल लगवाता है तो उसका खर्चा आता है 80,000 रु तक जिसमे 60000 रूपए सरकार सब्सिडी प्रदान कर देती है यानी 2 Kilo Wat के सोलर की कीमत 80000 रु है 

Comments Shared by People